trendingNow12547448
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp में आया नया फीचर, अब पता चल जाएगा कौन टाइप कर रहा है, जानें कैसे

WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप में एक नया फीचर आया है, जिसका नाम टाइपिंग इंडिकेटर्स है. इस फीचर से यूजर्स को पता चल जाएगा कि कोई व्यक्ति चैट में टाइप कर रहा है या नहीं, चाहे वह वन-ऑन-वन चैट हो या ग्रुप चैट. 

WhatsApp में आया नया फीचर, अब पता चल जाएगा कौन टाइप कर रहा है, जानें कैसे
Raman Kumar|Updated: Dec 07, 2024, 07:35 AM IST
Share

WhatsApp Update: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया है. इसे टाइपिंग इंडिकेटर्स कहा जाता है. इस फीचर से यूजर्स को पता चल जाएगा कि कोई व्यक्ति चैट में टाइप कर रहा है या नहीं, चाहे वह वन-ऑन-वन चैट हो या ग्रुप चैट. यह फीचर लेटेस्ट ऐप अपडेट के जरिए सभी एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

WhatsApp ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि नया टाइपिंग इंडिकेटर्स फीचर चैट्स में रियल-टाइम इंगेजमेंट को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.

WhatsApp टाइपिंग इंडिकेटर फीचर कैसे करता है काम 

नए WhatsApp टाइपिंग इंडिकेटर फीचर के साथ यूजर्स अब चैट स्क्रीन के नीचे एक विजुअल "..." क्यू देखेंगे जब कोई व्यक्ति ग्रुप या पर्सनल चैट में टाइप करना शुरू करता है. यह क्यू उनकी प्रोफाइल पिक्चर के साथ मौजूद होगा, जिससे यह देखना आसान हो जाएगा कि कौन एक्टिव रूप से बातचीत में शामिल है. वर्तमान में यूजर्स को "टाइपिंग..." लिखा हुआ दिखाई देता है जब कोई एक व्यक्ति चैट में टाइप करता है.

कंपनी ने कहा "यह अपडेट विशेष रूप से ग्रुप चैट में मददगार है, जिससे यूजर्स को यह जल्दी से पहचानने में मदद मिलती है कि कौन मौजूद है और किसी भी समय टाइप कर रहा है."

यह भी पढ़ें - Meta ने James Cameron की कंपनी से मिलाया हाथ, मिलकर बनाएंगे 3D दुनिया

WhatsApp को सरकार का नोटिस

एक अन्य खबर में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने कथित तौर पर WhatsApp की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर होने वाली धोखाधड़ी को एड्रेस करने का आग्रह किया है. यह भारत के दूरसंचार नियामक की हस्तक्षेप के अनुरोध के बाद है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक MeitY सेक्रेटरी एस. कृष्णन ने कहा कि मंत्रालय एक्टिवली मेटा के साथ इस मुद्दे को संबोधित कर रहा है. कृष्णन ने ईटी को बताया "यह एक चल रही प्रक्रिया है. स्कैमर्स हमेशा नए तरीके खोजेंगे, जो चिंता का विषय है."

यह भी पढ़ें - वजन में हल्का और यूज करने में आसान, पानी को झट से गर्म कर देता है ये गीजर, जानें फायदे

कृष्णन ने आगे कहा कि सरकार खास तौर पर WhatsApp के साथ नियमित बातचीत कर रही है और उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप के मामले में भी यूजर्स को सतर्क रहने और शिकायत दर्ज कराने की जरूरत है. "अगर कोई गलत कंटेंट है, तो उसके लिए एक प्रक्रिया है. आईटी नियम के मुताबिक इन कंपनियों के पास एक शिकायत अधिकारी होना चाहिए, जिससे यूजर्स शिकायत कर सकें. वे ऐप के अंदर या बाहर शिकायत कर सकते हैं. अगर समस्या का समाधान नहीं किया जाता है, तो एक शिकायत अपील समिति भी है."

Read More
{}{}