trendingNow12673861
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए करना चाहते हैं कॉल? जान लें ये गजब कि Trick

WhatsApp Trick: क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आप बिना नंबर सेव किए भी व्हाट्सकॉल कॉल कर सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि कैसे होगा. परेशाम मत होइए. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए करना चाहते हैं कॉल? जान लें ये गजब कि Trick
Raman Kumar|Updated: Mar 08, 2025, 07:16 PM IST
Share

WhatsApp Call Without Saving Number: व्हाट्सएप आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया है. चैटिंग के साथ-साथ कॉल करने के लिए भी लोग इसका यूज करते हैं. लेकिन, व्हाट्सएप से कॉल करने के लिए लोगों को पहले अपने फोन में नंबर सेव करना होता है. इसके बाद ऐप में सर्च करके वे उस व्यक्ति को कॉल कर पाते हैं. लेकिन, क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आप बिना नंबर सेव किए भी व्हाट्सकॉल कॉल कर सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि कैसे होगा. परेशाम मत होइए. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कॉल करने का तरीका

1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोले. 
2- फिर होम स्क्रीन पर कॉल सेक्शन पर जाएं. 
3- यहां स्क्रीन पर दाएं कोने में नीचे की तरफ कॉल आइकन मिलेगा. इस पर क्लिक करें. 
4- इसके बाद Call a number ऑप्शन पर टैप करें. 
5- फिर आप वो नंबर डायल करें जिस पर आप कॉल करना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें - इंटरनेट चलाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

6- नंबर डायल करने के बाद कॉल बटन पर क्लिक करें. 
7- इसके बाद फोन आपसे नॉर्मल करने के लिए पूछेगा. 
8- आप चाहें तो ऑप्शन पर क्लिक करके फोन से नॉर्मल कॉल कर सकते हैं. 
9- अगर आप नॉर्मल कॉल नहीं करना चाहते तो वापस स्क्रीन पर टच करके कॉल बटन पर क्लिक करें. 
10- इसके बाद व्हाट्सएप से कॉल लग जाएगी. 

यह भी पढ़ें - Ind vs NZ: कौन जीतेगा चैंपियनंस ट्रॉफी 2025? Google Gemini और ChatGPT ने दिया मजेदार जवाब

किन लोगों के लिए फायदे

कंपनी समय-समय पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है. व्हाट्सएप का यह फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जो व्हाट्सएप से कॉल करना चाहते हैं लेकिन फोन में नंबर सेव नहीं करना चाहते. इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना अपना समय गंवाए व्हाट्सएप कॉल आसानी से कर सकते हैं. 

Read More
{}{}