trendingNow12781083
Hindi News >>टेक
Advertisement

इन स्मार्टफोन्स में 1 जून से नहीं चलेगा WhatsApp; ये है बैकअप बनाने का आसान तरीका

1 जून से कुछ स्मार्टफोन्स में WhatsApp का सपोर्ट बंद हो जाएगा. आप अपने WhatsApp चैट का बैकअप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर के बना सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 31, 2025, 06:36 PM IST
Share

1 जून से WhatsApp कई स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा. इस लिस्ट में Android और iOS दोनों ही शामिल हैं. ऐसे में आपको WhatsApp अकाउंट का बैकअप बना लेना चाहिए. अचानक WhatsApp बंद होने से आपके महत्वपूर्ण चैट्स को रिकवर करने में दिक्कत हो सकती है. 

दुनियाभर में WhatsApp का इस्तेमाल किया जा रहा है.  करीब 3.5 बिलियन WhatsApp के यूजर्स हैं. WhatsApp के जरिए सिर्फ चैटिंग ही नहीं बल्कि ऑडियो और वीडियो कॉल भी किया जा सकता है.कई सारे Samsung और iPhones के स्मार्टफोन मॉडल्स में 1 जून से WhatsApp नहीं चलेगा.

रिपोर्ट्स की माने तो उन आईफोन्स पर WhatsApp 1 जून से काम नहीं करेगा जो अभी भी iOS 15 या फिर उससे पुराने वर्जन्स पर रन कर रहे हैं. इसके अलावा Android 5.0 या फिर उससे पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन पर WhatsApp नहीं चलेगा.

किन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp 

आईफोन्स की बात करें तो iPhone 5s, iPhone 6,iPhone 6 Plus,iPhone 6s,iPhone 6s Plus और iPhone SE (1st Gen) में WhatsApp का सपोर्ट बंद हो जाएगा. इसके अलावा Samsung Galaxy S4,Samsung Galaxy Note 3,Sony Xperia Z1,,LG G2,Huawei Ascend P6,Moto G (1st Gen),Motorola Razr HD और Moto E 2014 में WhatsApp का सपोर्ट बंद हो जाएगा.

WhatsApp पर चैट बैकअप बनाना बहुत आसान है. इससे आप अपनी चैट, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रख सकते हैं, ताकि अगर फोन बदलें या रीसेट करें तो भी डाटा वापस मिल सके.

Android यूजर्स कैसे बनाएं WhatsApp चैट बैकअप

सबसे पहले WhatsApp  खोलें

ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें

Settings (सेटिंग्स) > Chats (चैट्स) पर जाएं.

अब Chat backup (चैट बैकअप) पर टैप करें.

iPhone यूजर्स कैसे बनाएं WhatsApp चैट बैकअप

WhatsApp खोलें

Settings > Chats > Chat Backup में जाएं

Back Up Now पर टैप करें.

ये भी पढ़िए

Airtel ने लॉन्च किए 3 नए प्लान; मिलेगा Netflix, JioHotstar और Zee5 का सब्सक्रिप्शन Free

फोन में डेटा पैक होने के बाद भी नहीं चल रहा इंटरनेट; इन टिप्स की मदद से होगी समस्या दूर

Read More
{}{}