trendingNow12748153
Hindi News >>टेक
Advertisement

कब और कितना चार्ज करना चाहिए Smartphone; ये गलती लगवा सकती है मोटी चपत

Mobile Battery Charging Tips: जानिए, स्मार्टफोन को कब और कितना चार्ज करना चाहिए जिससे स्मार्टफोन की बैटरी लंबे समय तक चले? साथ ही जानिए, स्मार्टफोन चार्जिंग टिप्स.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 08, 2025, 12:28 PM IST
Share

Smartphone Battery Charging Tips: स्मार्टफोन की बैटरी को लंबे समय तक हेल्दी और टिकाऊ बनाए रखने के लिए चार्जिंग करते समय कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाना बहुत जरूरी है. इससे बैटरी जल्दी खराब नहीं होगी और फोन की परफॉर्मेंस भी बढ़िया बनी रहेगी.

स्मार्टफोन को कितना चार्ज करना चाहिए

स्मार्टफोन की बैटरी को 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करें. इससे स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ सकती है. ध्यान रखें कि  स्मार्टफोन को बार-बार 70-80% पर चार्ज करना बैटरी लाइफ को कम करता है. 

फोन को ज्यादा देर तक चार्ज में ना छोड़ें 

ज्यादातर लोग रात को मोबाइल को चार्ज पर लगा कर सो जाते हैं. रातभर चार्जिंग से बैटरी को नुकसान होता है. इसके अलावा ओवरहीटिंग की वजह से मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है.

चार्जिंग के दौरान नहीं खेलें गेम

ज्यादातर युवाओं में ऐसा देखने को मिलता है कि गेम खेलते हुए ही वह स्मार्ट फोन को चार्ज करने लगते हैं. ऐसा करने की वजह से स्मार्ट फोन के प्रोसेसर पर दबाव बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और बैटरी हीटिंग की समस्या देखने को मिलती है. बैटरी जल्दी खराब हो सकती है.

डुप्लीकेट चार्जर का नहीं करें यूज

अगर आप स्मार्ट फोन चार्ज करने के लिए डुप्लीकेट चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करने से बैटरी लाइफ बुरी तरह से प्रभावित होती है साथ ही साथ स्मार्ट फोन भी खराब हो सकता है.

स्मार्टफोन को कब करना चाहिए चार्ज

स्मार्टफोन की बैटरी को 20% से नीचे आने से पहले ही चार्ज करें. ऐसा करने से स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ को आप मेंटेन रख सकते हैं. साथ ही ऐसा करने से स्मार्टफोन की बैटरी लंबे समय तक साथ दे सकती है.

ये भी पढ़िए 

40 से 45 हजार वाला Smart TV भी जल्दी मांग सकता है रिपेयरिंग का खर्चा! कहीं आप तो नहीं कर रहे ये 2 गलती

मई-जून की चिलचिलाती गर्मी में कितने नंबर पर चलाना चाहिए फ्रिज? कहीं खराब ना हो जाए अंदर रखा खाना

Read More
{}{}