trendingNow12694415
Hindi News >>टेक
Advertisement

BSNL 5G सबसे पहले किस शहर में आएगा? हो गया खुलासा, आप भी जानिए

BSNL अन्य शहरों में भी 5G लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है. इसकी पुष्टि BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) रॉबर्ट रवि ने ET Telecom 5G Congress 2025 में की.

 
BSNL 5G सबसे पहले किस शहर में आएगा? हो गया खुलासा, आप भी जानिए
Mohit Chaturvedi|Updated: Mar 26, 2025, 07:57 AM IST
Share

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पुष्टि की है कि वह अगले कुछ महीनों में चुनिंदा शहरों में 5G सेवा शुरू करेगा. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL पहले ही दिल्ली में स्टैंडअलोन 5G (5G SA) का परीक्षण कर रही है. यह नेटवर्क-एज-ए-सर्विस (NaaS) मॉडल के तहत भारतीय टेक्नोलॉजी वेंडर्स की मदद से किया जा रहा है. अब कंपनी इस प्रक्रिया को तेज करने और अन्य शहरों में भी 5G लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है. इसकी पुष्टि BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) रॉबर्ट रवि ने ET Telecom 5G Congress 2025 में की.

BSNL CMD ने क्या कहा?

BSNL के CMD रॉबर्ट रवि ने कहा, 'हम दिल्ली में नेटवर्क-एज़-ए-सर्विस (NaaS) के जरिए 5G नेटवर्क शुरू कर रहे हैं और अब इसे तेजी से आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. हम कुछ शहरों का चयन करके अगले कुछ महीनों में 5G सेवा शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं. यही हमारा लक्ष्य है.' हालांकि, उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं की. फिलहाल BSNL पूरे भारत में 1 लाख 4G साइट्स शुरू करने पर ध्यान दे रहा है. कंपनी ने अब तक 80,000 से अधिक साइट्स इंस्टॉल कर दी हैं, जिनमें से करीब 75,000 साइट्स ऑन-एयर हैं.

BSNL 4G और 5G दोनों पर कर रहा है काम

BSNL का लक्ष्य जून 2025 तक 1 लाख 4G साइट्स पूरी करना है. इसके बाद कंपनी 5G सेवाओं की लॉन्चिंग शुरू करेगी. हालांकि, टेलीकॉम इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का मानना है कि BSNL 5G के साथ-साथ 4G का विस्तार भी जारी रखेगा. TCS (Tata Consultancy Services) ने पहले ही कहा है कि जैसे ही BSNL 1 लाख 4G साइट्स को इंस्टॉल कर लेगा, वह और अधिक ऑर्डर दे सकता है. BSNL को 4G नेटवर्क तैनात करने के लिए TCS के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से मदद मिल रही है, जिसमें C-DoT (Centre for Development of Telematics) और Tejas Networks भी शामिल हैं.

विदेशी कंपनियों को भी मिल सकता है 5G का मौका

सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि BSNL अपने 5G साइट्स का 50% हिस्सा विदेशी वेंडर्स के लिए सुरक्षित रख सकता है. इसका मतलब यह हो सकता है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को भी BSNL के 5G नेटवर्क में काम करने का अवसर मिलेगा.

Read More
{}{}