trendingNow12860983
Hindi News >>टेक
Advertisement

iPhone 16 Pro Max vs Samsung S25 Ultra: कौन है असली Flagship का बाप? खरीदने से पहले जरूर जान लें कौन है बेस्ट!

आज हम आपको iphone 16 pro max और samsung s 25 ultra के बारे में बताएंगे कि कौन सा फोन लेना आपके लिए अधिक फायदेमंद होगा, ये दोनों ही अच्छे बजट के फोन हैं जो फ्लैगशिप फोन के भी कैटेगरी में भी आते हैं   

iPhone 16 Pro Max vs Samsung S25 Ultra: कौन है असली Flagship का बाप? खरीदने से पहले जरूर जान लें कौन है बेस्ट!
Zee News Desk|Updated: Jul 30, 2025, 01:01 PM IST
Share

आज के समय में किसी को भी अगर अच्छे बजट में फोन लेना होता है तो लोग  iphone और samsung के फ्लैगशिप फोन को खरीदने का सोचते हैं आज हम इन दोनों के टॉप मॉडल के बारे में जानेंगे की कौन खरीदना बेस्ट होगा

iphone 16 pro max
एप्पल के iphone 16 pro max मॉडल में  6.9-inch ओएलईडी डिस्प्ले मिलता है जिसके कारण आपको अच्छी पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलती है साथ ही इसमें वाई फाई 7 का सपोर्ट मिलता है, ये एक फ्लैगशिप मॉडल है जिसमें A 18 के बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है जो फोन के काम करने की क्षमता को बढ़ाने का काम करता है, ये फोन 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है जिससे आप तेज इंटरनेट स्पीड का एक्सेस कर सकते हैं, iphone 16 pro max में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस भी है जो आपको अच्छी वीडियो बनाने में मदद करेंगे, आई फोन -16 प्रो मैक्स में 1 TB तक के वेरिएंट आते हैं इस फोन का फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जो अच्छी सेल्फी लेने में मदद करेगा, साथ ही इसमें 8 जीबी की रैम है जो मल्टीटास्किंग में मदद करेगी, इस फोन की बॉडी टाइटेनियम से बनी है जो इसे टूटने से बचाती है 

samsung s 25 ultra 
Samsung Galaxy S 25 Ultra में 6.9-inch का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, अगर बात इस फोन के प्रोसेसर का किया जाए तो इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो फोन में एक साथ कई काम करने की सुविधा देता है इस फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस कैमरा है साथ ही इसमें 50MP का पेरिस्कोर लेंस 10MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस लगा होता है इस डिवाइस में 5000 एम ए एच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, इसे चार्ज करने के लिए 45 वाट का चार्जर और 15 वाट का वायरलेस चार्जर मिलता है 

दोनों ही फोन अपने अपने जगह बेहतरीन साबित होते हैं पर अगर कैमरे की बात करे तों Samsung इस मामले में आगे निकल जाती है इसकी जूम क्वलिटी बहुत अच्छी है 

Read More
{}{}