Gunjan Soni Youtube: यूट्यूब में एक बड़ा बदलाव हुआ है. यूट्यूब ने सोमवार को गुंजन सोनी को भारत के लिए अपना नया कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि लंबे समय से यह पद खाली था. गुंजन सोनी इससे पहले ZALORA, स्टार इंडिया और मिंत्रा जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने यह पद ईशान चटर्जी के पिछले साल कंपनी छोड़ने के बाद संभाला है.
20 से ज्यादा सालों का अनुभव
यूट्यूब ने एक बयान में कहा कि गुंजन सोनी को बिजनेस, टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और ऑनलाइन शॉपिंग में 20 से ज्यादा सालों का अनुभव है. अब वह भारत में यूट्यूब को और आगे बढ़ाने और नए-नए तरीके लाने का काम करेंगी.
गुंजन इससे पहले जलोरा में छह साल तक ग्रुप सीईओ थीं और सिंगापुर में काम कर रही थीं. वहां उन्होंने नए तरह के प्रोडक्ट्स और बिजनेस शुरू किए, नए आइडियाज को बढ़ावा दिया और लोगों के इस्तेमाल करने के तरीके को बेहतर बनाया.
गुंजन सोनी को भारत के मीडिया और मार्केटिंग के बारे में भी अच्छी जानकारी है. वह पहले स्टार इंडिया में काम कर चुकी हैं और मिंत्रा में मार्केटिंग हेड भी रही हैं. उससे पहले वह मैकिंसे नाम की कंपनी में पार्टनर भी थीं. वह CBRE ग्रुप नाम की एक बड़ी कंपनी के बोर्ड में भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - अब क्या करके मानेगा AI! क्या डॉक्टर की जरूरत होगी खत्म और रोबोट करेंगे ऑपरेशन?
यूट्यूब एशिया पैसिफिक के वाइस प्रेसिडेंट गौतम आनंद ने कहा कि भारत में यूट्यूब का सफर बहुत अच्छा चल रहा है और यहां बहुत सारे क्रिएटर्स और संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि गुंजन सोनी को क्रिएटर्स और वीडियो कॉमर्स के बारे में गहरी समझ है और उनके नेतृत्व में यूट्यूब भारत के क्रिएटर्स को और आगे बढ़ाएगा, नए मौके देगा, यूजर्स को जोड़ेगा और भारत के डिजिटल विकास में मदद करेगा.
यह भी पढ़ें - Apple के इस डिवाइस ने फ्लाइट में मचाया बवाल! जानिए क्यों करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
गुंजन सोनी ने क्या कहा?
गुंजन सोनी ने कहा कि जिस तरह से यूट्यूब भारत के क्रिएटर्स को ताकत देता है और लोगों को आपस में जोड़ता है, वह बहुत ही शानदार है. उन्होंने कहा कि वह इस टीम में शामिल होकर और ऐसे प्लेटफॉर्म का नेतृत्व करके बहुत खुश हैं, जिसने भारत के क्रिएटर्स को हमेशा सपोर्ट किया है.