trendingNow12819022
Hindi News >>टेक
Advertisement

कौन हैं MacKenzie Scott? जिन्हें तलाक के बाद मिली Jeff Bezos की इतनी दौलत, दान कर दी इतनी संपत्ति

Who is MacKenzie Scott: जेफ बेजोस इन दिनों Lauren Sanchez से अपनी दूसरी शादी के चलते चर्चा में हैं. लेकिन, लॉरेन सांचेज से पहले जेफ बेजोस ने मैकेंजी स्कॉट से शादी की थी. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं. 

कौन हैं MacKenzie Scott? जिन्हें तलाक के बाद मिली Jeff Bezos की इतनी दौलत, दान कर दी इतनी संपत्ति
Raman Kumar|Updated: Jun 28, 2025, 09:28 AM IST
Share

Jeff Bezos First Wife: अमेजन के फाउंडर Jeff Bezos इन दिनों Lauren Sanchez से अपनी दूसरी शादी के चलते चर्चा में हैं.  फोर्ब्स के मुताबिक दूसरी के सबसे अमीर व्यक्तियों के लिस्ट में वे चौथे नंबर पर आते हैं. इस वजह से उनकी शादी भी चर्चा बनी हुई है. उनकी शादी साल 2025 की सबसे बड़ी शादी मानी जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए पहले ही कई मशहूर हस्तियां इटली के इस शहर वेनिस में पहुंच चुकी हैं. मेहमानों की लिस्ट में किम कार्दशियन, बिल गेट्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो, ऑरलैंडो ब्लूम और ओपरा विनफ्रे जैसे बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन, लॉरेन सांचेज से पहले जेफ बेजोस ने मैकेंजी स्कॉट से शादी की थी. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं. 

जेफ बेजोस - मैकेंजी स्कॉट की शादी
सांचेज से रिश्ते से पहले जेफ बेजोस ने मैकेंजी स्कॉट से शादी की थी. उनकी शादी 25 साल तक चली. दोनों 1990 के दशक की शुरुआत में न्यूयॉर्क की एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में काम करते हुए मिले थे. उन्होंने 1993 में शादी की और सिएटल चले गए, जहां उन्होंने 1994 में अमेजन की शुरुआत की. मैकेंजी ने कंपनी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शुरुआत में उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट संभालने से लेकर लॉजिस्टिक्स में मदद करती थीं. दोनों के चार बच्चे तीन बेटे और एक बेटी है.

तलाक के बाद मिली इतनी दौलत 
2019 में जेफ बेजोस और मैकंजी ने सोशल मीडिया पर एक साथ बयान जारी कर अपने तलाक की घोषणा की. यह तलाक केवल इसलिए खबरों में नहीं रहा कि बेजोस उस समय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे, बल्कि इसमें शामिल बड़ी रकम के कारण भी इसने सुर्खियां बटोरीं. तलाक के तहत मैकेंजी स्कॉट को अमेजन के 4% शेयर मिले, जिनकी उस समय कीमत लगभग 36 बिलियन डॉलर थी. 

यह भी पढ़ें - फोन में स्टोरेज की समस्या से हैं परेशान? अपनाएं ये Tricks, आसानी से खाली होगी जगह

तलाक के बाद मैकेंजी स्कॉट उस समय दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक बन गई थीं. फोर्ब्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति अब 30.7 बिलियन डॉलर है और वे दुनिया की टॉप 10 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक हैं. 

यह भी पढ़ें - फोन से गर्मी को चूसकर बाहर करेगा यह डिवाइस, एक्टिवेट करते ही धपाक से गिरेगा तापमान, जानें फायदे

दान कर चुकी हैं इतनी संपत्ति
तलाक के बाद से मैकेंजी अपने परोपकारी कामों के लिए जानी जाने लगी हैं. उन्होंने अपनी ज्यादातर संपत्ति दान करने का वादा किया है और अपने यील्ड गिविंग (Yield Giving) फाउंडेशन के जरिए अलग-अलग कामों के लिए पहले ही 19 बिलियन डॉलर से ज्यादा का दान कर चुकी हैं. स्कॉट द गिविंग प्लेज (The Giving Pledge) का भी हिस्सा हैं, जिसे वॉरेन बफेट, मेलिंडा फ्रेंच गेट्स और बिल गेट्स ने मिलकर शुरू किया था. 

Read More
{}{}