trendingNow12849943
Hindi News >>टेक
Advertisement

तीन पहियों वाला ही क्यों बनाया ऑटो रिक्शा, इस लॉजिक के साथ किया गया तैयार!

ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल आज हम सभी को करना ही पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ऑटो रिक्शा 3 पहियों वाला ही क्यों होता है, चलिए आज इस लॉजिक को जानते हैं.

तीन पहियों वाला ही क्यों बनाया ऑटो रिक्शा, इस लॉजिक के साथ किया गया तैयार!
Bhawna Sahni|Updated: Jul 21, 2025, 11:46 PM IST
Share

ऑटो रिक्शा ने हमारे परिवहन की जिंदगी की समस्या को आसान बनाने में बहुत मदद की है. ऑटो रिक्शा की वजह से ही आज हमारे लिए कहीं भी आना-जाना काफी आसान हो चुका है. अगर किसी को कहीं जल्दी पहुंचना है तो आप ऑटो रिक्शा ले सकते हैं. यह आपके बजट में आने वाला एक प्राइवेट व्हीकल हो सकता है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ऑटो रिक्शा को 3 पहियों वाला ही क्यों बनाया गया है, इसमें 4 पहियें क्यों नहीं हैं. चलिए आज इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर इसे ऐसा बनाने की क्या वजह हो सकती है.

1. कई बार हमें पतली गलियों से भी गुजरना पड़ता है, लेकिन ऑटो रिक्शा में बनाए गए तीन पहियों के कारण इसका तंग सड़कों या गलियों से भी निकल पाना काफी आसान हो जाता है.

2. वहीं, 4 पहियों वाली कोई भी गाड़ी डिजाइन करने में भारी भरकम खर्च आता है. इसलिए सवारी बैठाने लायक बनाने के लिए 3 पहियों के साथ ऑटो रिक्शा तैयार किया गया, जिसमें खर्च भी 4 पहियों की तुलना में काफी कम आता है.

3. ऑटो रिक्शा 3 पहियों वाला होने की वजह से इसमें ईंधन की खपत भी 4 पहियों वाले व्हीकल से काफी हद तक कम आती है. इसी कारण कोई भी आम आदमी की इसे अपनी आमदनी का साधन भी बना सकता है.

4. ऑटो रिक्शा की होने वाली समस्याओं को सुलझाने के लिए किसी इंजीनियर की जरूरत नही हैं. इतना ही नहीं, इसके पार्ट्स भी काफी सस्ते में आसानी से मिल जाते हैं. इसके अलावा ऑटो रिक्शा का रख-रखाव करना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है.

5. जहां एक ओर ऑटो रिक्शा किसी भी पतली गलियों और सड़कों पर आसानी से चल सकता है, वहीं दूसरी ओर यह भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी आसानी से निकल जा सकता है.

Read More
{}{}