बिजली के ज्यादा बिल की वजह से अक्सर लोगों को परेशान होते हुए देखा गया है. जहां एक गर्मियों में पंखा, कूलर और AC सब लगातार चलाया जाता है, वहीं, सर्दियों में गीजर और रूम गीजर जैसी चीजों इलेक्ट्रिसिटी का बिल बढ़ा देती हैं. लेकिन कई बार हमें ऐसा महसूस होता है कि जितनी बिजली की खपत नहीं की है, उससे ज्यादा का बिल आ रहा है. अगर आप भी इस बात को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं तो चलिए आज हम आपको किस गड़बड़ी की वजह से ऐसा होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती हैं. चलिए कारण जावने की कोशिश करते हैं.
इस वजह से बढ सकता है बिजली का बिल
1. अगर आपके घर में इलेक्ट्रोनिक का सामान जैसे- एसी, कूलर, फ्रिज, ओवन, पंखा या गीजर सालों पुराना हो चुका है तो अब इसे बदलने का वक्त आ गया है. वक्त के साथ कई ऐसी चीजें बाजार में आ चुकी है जो पावर सेविंग टेक्नोलॉजी से लैस होती है, ऐसे में यह ज्यादा चलने पर भी कम बिजली खींचती है. इसलिए पुरानी इलेक्ट्रोनिक चीजों को जितनी जल्दी हो सके, बदलने की कोशिश करें.
2. अगर घर में वायरिंग में खराबी या कम वोल्टेज की समस्या है तो भी बिजली का बिल जरूरत से ज्यादा आ सकता है. क्योंकि वायरिंग में खराबी यानी वायरिंग लीकेज होने लगती है, जिससे कि बिजली बर्बाद होती है और इसका साफ असर बिजली के बिल पर दिखाई देता है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि वक्त-वक्त पर वायरिंग चेक कराते रहें.
3. अपने बिजली के मीटर को चेक करें. इसमें खराबी होन के कारण कई बार रीडिंग गलत दिखती है. मीटर में गड़बड़ी होने पर भी बिजली का बिल बढ़ जाता है. ऐसे में बिजली के मीटर की जांच कराएं, इसके लिए बिजली विभाग से तुरंत संपर्क करें.
4. कई बार बिजली चोरी होना भी इलेक्ट्रिसिटी बिल ज्यादा आने का कारण बन सकता है. बिजली चोरी या ज्यादा बिल आने पर तुरंत बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराएं. कई बार आपके मीटर से बिजली चोरी की जा रही होती है, जिसकी आपको खबर तक नहीं लगती, ऐसे में बिजली का बिल ज्यादा आना तो लाजमी है.