Smartphone Camera Hole: स्मार्टफोन का इस्तेमाल रोजमर्रा के कई कामों को निपटाने के लिए बेहद जरूरी हो गया है. कैब बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग, मोबाइल बैकिंग और एंटरटेनमेंट के अलावा कई कामों में स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है.
क्यों दिया होता है स्मार्टफोन के कैमरे के साथ छेद
स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर जितना जरूरी स्मार्टफोन के लिए होता है उतने ही जरूरी स्मार्टफोन के हार्डवेयर पार्ट्स भी होते हैं. कई लोगों को स्मार्टफोन के बाहरी पार्ट्स के बारे में नहीं पता है. आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन के कैमरे के पीछे की ओर छेद क्यों दिया होता है?
दरअसल, आपके स्मार्टफोन के कैमरे के पास जो छोटा सा छेद होता है, वह कोई खराबी या डिजाइन का हिस्सा नहीं, बल्कि एक बहुत जरूरी माइक्रोफोन होता है. इसे सेकेंडरी माइक्रोफोन (Secondary Microphone) और नॉइस कैंसलेशन माइक्रोफोन भी कहा जा सकता है.
कैमरे के साथ लगे छेद का क्या है काम?
बैकग्राउंड नॉइज कम करता है: जब आप वीडियो रिकॉर्ड करते हैं या तो यह छेद आसपास के शोर को पहचानता है और उसे कम करने में मदद करता है. कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करते समय यह माइक्रोफोन आपकी आवाज और आसपास की आवाज को साफ-सुथरे तरीके से कैप्चर करता है.
इस छेद को गंदगी, धूल या स्क्रीन गार्ड से ढकना रिकॉर्डिंग क्वालिटी को प्रभावित कर सकता है. साथ ही गलती से इसे छेद को पिन या किसी नुकीली वस्तु से साफ करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
गंदा होने पर कैसे करें साफ
अगर इस छेद में गंदगी जमा हो जाती है तो आप इसे टूथब्रश, या हल्के गीले कपड़े से साफ कर सकते हैं. जिससे रिकॉर्डिंग करते समय ये अच्छे से नॉइस कैंसलेशन कर सके.
ये भी पढ़िए
कितने सोलर पैनल लगाने पर 1.5 Ton वाले AC नहीं चूसेंगे बिजली; ऐसे बचाएं 4000 रुपये!
हनीमून कपल्स ध्यान दें; होटल के कमरे में छिपे कैमरे का Smartphone इस तरह खोल देगा राज!