trendingNow12826935
Hindi News >>टेक
Advertisement

मोबाइल कवर में पैसे रखना कितना सही और गलत? यहां जानें अपने क्या है इस सवाल का जवाब

मोबाइल कवर में लोगों को पैसे और कार्ड्स रखने की आदत होती है, लेकिन ऐसा करना सही और गलत होता है. ऐसे में चलिए आज इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

मोबाइल कवर में पैसे रखना कितना सही और गलत? यहां जानें अपने क्या है इस सवाल का जवाब
Bhawna Sahni|Updated: Jul 04, 2025, 10:57 PM IST
Share

कई लोग आपने ऐसे देखे होंगे जिन्हें अपने मोबाइल के कवर में पैसे रखने की आदत होती है. पैसों के अलावा लोग कई कार्ड्स भी फोनकेस में रखते हैं. हालांकि, इसे लेकर अक्सर लोगों के दिमाग में यह सवाल भी आता है कि इस तरह से पैसे रखना कितना सुरक्षित है और कितना नहीं. वहीं, कई लोगों को यह भी कहते सुना गया है कि फोन के कवर में पैसे रखना खतरनाक हो सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं फोन के कवर में पैसे या कार्ड रखना सही या नहीं.

सुरक्षित नहीं है ऐसे पैसे रखना
फोन के कवर में पैसे रखने की आदत लोगों पर भारी पड़ सकती है. इसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान हो सकता है. दरअसल, अक्सर देखा गया है कि हमारे फोन ओवरहीट हो जाते हैं. वहीं, ऐसा होने पर अगर फोन के कवर में पैसे रखे हैं तो आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है.

खराब हो सकती है चिप
फोन के कवर में पैसे या कार्ड रखने से न सिर्फ फोन खराब होने का खतरा होता है, बल्कि पैसे या कार्ड को भी नुकसान पहुंचता है. हीट की वजह से उसमें लगी चिप भी खराब हो सकती है.

स्क्रैच का खतरा
फोन के कवर में पैसे या कार्ड रखने की वजह से कई बार फोन का कवर इतना टाइट हो जाता है कि इस कारण आपके मोबाइल का बैक पैनल तक खराब हो सकता है. टाइट होने से फोन का बैक पैनल मुड़ सकता है या इस पर स्क्रैच भी आ सकते हैं.

ऐसे करें बचाव
अगर आपको फोन के बैक कवर में पैसे या कार्ड रखने की आदत है तो सबसे पहली सलाह है कि जल्द ही अपनी इस आदत को बदल लें. अगर फिर ऐसी कोई मजबूरी आती है कि यहीं पैसे रखने हैं तो ऐसा बैक कवर खरीदें जिसमें पॉकेट दी गई हो. ताकि आप यहां अपने पैसे या कार्ड्स रख सकें और आपके फोन को भी कम से कम नुकसान पहुंचे

Read More
{}{}