कई लोग आपने ऐसे देखे होंगे जिन्हें अपने मोबाइल के कवर में पैसे रखने की आदत होती है. पैसों के अलावा लोग कई कार्ड्स भी फोनकेस में रखते हैं. हालांकि, इसे लेकर अक्सर लोगों के दिमाग में यह सवाल भी आता है कि इस तरह से पैसे रखना कितना सुरक्षित है और कितना नहीं. वहीं, कई लोगों को यह भी कहते सुना गया है कि फोन के कवर में पैसे रखना खतरनाक हो सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं फोन के कवर में पैसे या कार्ड रखना सही या नहीं.
सुरक्षित नहीं है ऐसे पैसे रखना
फोन के कवर में पैसे रखने की आदत लोगों पर भारी पड़ सकती है. इसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान हो सकता है. दरअसल, अक्सर देखा गया है कि हमारे फोन ओवरहीट हो जाते हैं. वहीं, ऐसा होने पर अगर फोन के कवर में पैसे रखे हैं तो आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है.
खराब हो सकती है चिप
फोन के कवर में पैसे या कार्ड रखने से न सिर्फ फोन खराब होने का खतरा होता है, बल्कि पैसे या कार्ड को भी नुकसान पहुंचता है. हीट की वजह से उसमें लगी चिप भी खराब हो सकती है.
स्क्रैच का खतरा
फोन के कवर में पैसे या कार्ड रखने की वजह से कई बार फोन का कवर इतना टाइट हो जाता है कि इस कारण आपके मोबाइल का बैक पैनल तक खराब हो सकता है. टाइट होने से फोन का बैक पैनल मुड़ सकता है या इस पर स्क्रैच भी आ सकते हैं.
ऐसे करें बचाव
अगर आपको फोन के बैक कवर में पैसे या कार्ड रखने की आदत है तो सबसे पहली सलाह है कि जल्द ही अपनी इस आदत को बदल लें. अगर फिर ऐसी कोई मजबूरी आती है कि यहीं पैसे रखने हैं तो ऐसा बैक कवर खरीदें जिसमें पॉकेट दी गई हो. ताकि आप यहां अपने पैसे या कार्ड्स रख सकें और आपके फोन को भी कम से कम नुकसान पहुंचे