trendingNow12741790
Hindi News >>टेक
Advertisement

क्यों होते हैं मोबाइल कवर के साइड में दो छेद? 99% लोगों को नहीं पता जवाब

Hole in Smartphone Cover: ज्यादतर लोगों को इस बारे में नहीं पता होता है कि स्मार्टफोन के कवर में दो छेद क्यों दिए गए होते हैं. आपको बताते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?

Hole in Smartphone Cover
Hole in Smartphone Cover
Harshul Mehra|Updated: May 04, 2025, 09:27 AM IST
Share

Hole in Smartphone Cover: स्मार्टफोन आज के समय में एक जरूरी और महंगा गैजेट बन गया है, इसलिए उसकी सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है. स्मार्टफोन कवर सिर्फ दिखावा नहीं है, बल्कि इसके कई महत्वपूर्ण फायदे होते हैं. ज्यादातर लोगों को ये पता नहीं होता है कि स्मार्टफोन के कवर में दो छेद क्यों दिए गए होते हैं?

क्यों होते हैं स्मार्टफोन के कवर में छेद

स्मार्टफोन अगर गलती से गिर जाता है तो कवर की वजह से स्क्रीन टूटने से बच सकती है. साथ ही बैग, पॉकेट या टेबल पर रखने से स्मार्टफोन पर लगने वाले स्क्रैच से भी स्मार्टफोन का कवर सेफ्टी रखता है.  ज्यादातर स्मार्टफोन के कवर में दो छेद दिए गए होते हैं. ये छेद अक्सर लटकाने वाले धागे, ब्रेसलेट, हैंड स्ट्रैप या की-चेन लगाने के लिए बनाए जाते हैं

हाथ में या गले में टांग सकते हैं स्मार्टफोन

इससे आप फोन को हाथ में या गले में टांग सकते हैं, जिससे गिरने का रिस्क कम हो जाता है. कुछ कवर में ये छेद स्पीकर या माइक्रोफोन की जगह के हिसाब से होते हैं, ताकि साउंड ब्लॉक न हो. इससे कॉल और म्यूजिक की क्वालिटी बेहतर बनी रहती है.

क्या ओवर हीटिंग भी होती है कम?

कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी आता है कि स्मार्टफोन के कवर के छेद क्या फोन की ओवरहींटिंग को भी कम कर देते हैं. तो इसका जवाब नहीं है क्योंकि इसका इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ की-चेन या लटकाने वाले धागे के लिए होता है. जिससे आप फोन को गले में टांग सकें या की-चेन लगाकर अपने स्मार्टफोन को और बेहतर दिखा सकें.

ये भी पढ़िए 

क्या आपका बच्चा दिनभर खेलता है SmartPhone में गेम? खतरे जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!

सुरक्षा ऐसी की 'परिंदा भी मार नहीं सकेगा पर'! जानें, Google ने सुंदर पिचाई की सिक्योरिटी में कितना किया खर्चा

Read More
{}{}