टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से बढ़ती जा रही है उसे देखकर आज अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि आने वाला कल कैसा होने वाला है, बस इस टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए आगे बढ़ते रहना है. इसी के साथ Wifi 8 भी अब जल्द ही हमारी लाइफ में जुड़ने वाला है. यह एक नई पीढ़ी की वायरलेस टेक्नोलॉजी है, जो 2028 तक पूरी तरह से तैयार हो सकती है. इस नई टेक्नोलॉजी को बनाने का अहम उद्देश्य है कि इंटरनेट की स्पीड और नेटवर्क की भरोसेमंद कनेक्टिविटी के लिए डिजाइन किया गया है. इस काम में Qualcomm जैसी बड़ी टेक कंपनियां तेजी से काम कर रही हैं.
वायरलेस डिवाइस से कनेक्टिविटी मिलेगी
इस Wifi 8 टेक्नोलॉजी के आने से AR चश्मे, ड्रोन और अन्य स्मार्ट वायरलेस डिवाइस को पहले से कहीं ज्यादा तेज और स्थिर कनेक्टिविटी मिल जाएगी. WiFi 8 को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि यह नेटवर्क को इतना मजबूत बना सके कि वह वायर्ड कनेक्शन की तरह स्थायी और भरोसेमंद हो पाए. Qualcomm का कहना है कि Wifi 8 सीमलेस रोमिंग की सुविधा दी जाती है, यानी यूजर बिना किसी रुकावट के दूसरे कनेक्शन में ट्रांसफर हो पाएगा. इसके अलावा लेटेंसी कम हो जाएगी, जिससे वीडियो कॉलिंग, लाइव स्ट्रीमिंग और गेमिंग बहुत स्मूद हो रहेगी.
भीड़भाड़ वाले इलाकों में होगी आसानी
भीड़भाड़ वाले इलाकों में जहां एक साथ कई डिवाइस नेटवर्क से जुड़े होते हैं, वहां भी WiFi 8 तेज इंटरनेट स्पीड प्रदान करने में सक्षम होगा. इसके अलावा यह तकनीक P2P यानी Peer-To-Peer कम्युनिकेशन को भी और अधिक सहज बनाएगी, जिससे अलग-अलग डिवाइस बिना किसी रुकावट के एक दूसरे से सीधे कनेक्ट हो पाएंगे. Wifi 8 को Wifi 7 से भी काफी एडवांस माना जा रहा है.
Wifi 8 की Wifi 7 से तुलना
अगर Wifi 8 की तुलना Wifi 7 के साथ की जाए तो जहां एक ओर Wifi 7 अपनी स्पीड और परफोर्मेंस की वजह से यूजर्स का दिल जीत लेता है. वहीं, Wifi 8 को इसकी विश्वसनीयत और स्थिरता के लिए पहचाना जाएगा. जिसकी वजह से नए डिवाइज को एक मजबूत सपोर्ट मिल पाएगा. बता दें कि भारत में Wifi 8 को नए स्टैंडर्ड IEEE802.11bn के तहत बनाया जा रहा है. इसका काम मार्च 2028 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
डिजिटल वर्ल्ड को मिलेगी मदद
Wifi 8 को Qualcomm के अलावा MediaTek भी डेवलप करने में मदद कर रही है. इस नई टेक्नोलॉजी को खासतौर पर उन जगहों के लिए बहुत बेहतर माना जा रहा है जहां एक साथ कई डिवाइज जुड़े रहते हैं, जैसे ऑफिस और एयरपोर्ट. माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में इस टेक्नोलॉजी की मदद से इस डिजिटल वर्ल्ड को आगे ले जाना बहुत आसान हो सकता है.