अमेरिका सरकार द्वारा नए प्रतिशोधी टैरिफ (Reciprocal Tariffs) लागू करने की घोषणा के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स, खासकर स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे Apple iPhone और MacBook की कीमतों में वृद्धि हो सकती है. ये नए टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित ये शुल्क उन देशों पर लगाए जा रहे हैं जो अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं. अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत समेत कई देशों द्वारा लगाए गए टैक्स अनुचित हैं.
2 अप्रैल से होगा लागू
ट्रंप ने खासतौर पर भारत का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका से इम्पोर्टिड ऑटोमोबाइल पर भारत 100 प्रतिशत से अधिक का शुल्क लगाता है. उन्होंने कहा, '2 अप्रैल से प्रतिशोधी शुल्क लागू हो जाएंगे. जो भी टैक्स वे हम पर लगाते हैं, हम भी उन पर वही टैक्स लगाएंगे.' ट्रंप के अनुसार, इस नीति से यह सुनिश्चित होगा कि अमेरिका उन्हीं दरों पर आयात कर लगाए, जितने अन्य देश अमेरिकी उत्पादों पर लगाते हैं.
हालांकि, ट्रंप ने अपने भाषण में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया, लेकिन Mint की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये नए टैरिफ कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई प्रोडक्ट्स को प्रभावित कर सकते हैं. भारत अब Apple जैसी कंपनियों के लिए एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है और हाल के वर्षों में iPhone और अन्य डिवाइसों का स्थानीय उत्पादन बढ़ा है.
Apple ने 2017 में भारत में iPhone बनाना शुरू किया था, लेकिन शुरुआत में सिर्फ सीमित मॉडल और बेस वेरिएंट ही बनाए जाते थे. हाल के वर्षों में Apple ने यहां बनने वाले मॉडल्स की संख्या बढ़ा दी है. iPhone 16 सीरीज से, Apple पहली बार iPhone 16 Pro और 16 Pro Max मॉडल भी भारत में बना रहा है. इसके अलावा, iPhone 16e केवल भारत में असेंबल किया जाएगा, और इसे निर्यात के लिए भी तैयार किया जाएगा.
बढ़ सकती हैं कीमतें
लेकिन अमेरिका के नए टैरिफ के कारण, भारत से आयातित इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर कर की देनदारी बढ़ सकती है. इससे उन कंपनियों की कुल लागत बढ़ सकती है जो भारत के मैनुफैक्चरिंग ईकोसिस्ट पर निर्भर हैं. यदि भारी टैक्स लगाए जाते हैं, तो ब्रांड्स को अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ानी पड़ सकती हैं ताकि वे अपने मुनाफे को बनाए रख सकें. इस वजह से भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी Apple जैसे ब्रांड्स के उत्पादों की कीमतें बढ़ सकती हैं.
इस घोषणा से पहले ही एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिका चीन से इम्पोर्टिड प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत का नया शुल्क लगा रहा है, जिससे अमेरिका में iPhone, iPad और MacBook की कीमतों में वृद्धि हो सकती है. इसके अलावा, ट्रंप के बयान के ठीक एक दिन पहले कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत का नया शुल्क लागू किया गया था, जबकि चीन के लिए यह शुल्क दोगुना कर 20 प्रतिशत कर दिया गया था.