FTC antitrust trial Meta: मेटा (Meta) के CEO मार्क जुकरबर्ग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 2012 और 2014 में खरीदे गए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Instagram और WhatsApp की डील में कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं. अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन FTC ने इस डील के खिलाफ एंटीट्रस्ट मुकदमा दायर किया जिसका ट्रायल आज (सोमवार 14 अप्रैल) से को शुरू होगा.
FTC और मेटा के वकील अमेरिकी जज जेम्स बोसबर्ग (James Boasberg) के सामने अपने ओपनिंग स्टेटमेंट्स देने के लिए तैयार हैं. जिसके बाद केस का ट्रायल शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि ये ट्रायल संभवतः सात से आठ सप्ताह तक चल सकता है.
इस मामले में कई सबूत और कई गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे. NPR की रिपोर्ट की माने तो मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg), पूर्व COO शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) और इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ( Adam Mosseri ) को कोर्ट बुलाया जा सकता है.
डोनाल्ड ट्रम्प से मार्क जुकरबर्ग ने मांगी मदद
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट की माने तो जुकरबर्ग ने व्यक्तिगत रूप से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से कहा है कि वह FTC से मामला वापस लेने को कहें. हालांकि मेटा ने इस दावे का खंडन किया है.
पिछले सप्ताह के अंत में जारी एक बयान में, मेटा के प्रवक्ता क्रिस्टोफर स्ग्रो (Christopher Sgro) ने कहा था कि FTC का मुकदमा वास्तविकता को चुनौती देता है. उन्होंने कहा कि कंपनी हाई कॉम्पिटिशन वाले सोशल मीडिया मार्केट में काम करती है. मुकदमे में पेश किए जाने वाले सबूतों से पता चलेगा कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप का चीनी स्वामित्व वाले टिकटॉक, यूट्यूब, X आईमैसेज और कई अन्य के साथ कॉम्पिटिशन है.
कॉम्पिटिशन को खत्म करने के लिए इंस्टाग्राम और WhatsApp को खरीदा-FTC
BBC की रिपोर्ट की माने तो FTC ने कहा है कि मेटा ने कॉम्पिटिशन को खत्म करने और एकाधिकार स्थापित करने के लिए 2012 में इंस्टाग्राम और 2014 में WhatsApp को खरीदा था. यह मामला डोनाल्ड ट्रंप के पहले प्रशासन के दौरान दायर किया गया था, जो बाइडेन (Joe Biden) के कार्यकाल के दौरान मामले ने गति पकड़ी. अब FTC के अध्यक्ष एंड्रयू फर्ग्यूसन (Andrew Ferguson) के नेतृत्व में मुकदमा चल रहा है.
ये भी पढ़िए
5 तरीकों से मिलते-जुलते नकली iPhone की खुल जाएगी पोल! नहीं दे पाएगा कोई भी झांसा
1.5 टन Window या Split AC कौन सा बेहतर, किसकी बिजली खपत ज्यादा? खरीदने से पहले जान ले जवाब