trendingNow12700831
Hindi News >>टेक
Advertisement

Window, Split या चलता फिरता AC...कौन सा बेहतर? खरीदने से पहले जान लें 5 बातें

Window, Split या चलता फिरता AC...कौन सा आपके लिए बेहतर हो सकता है? कौन सा एसी बिजली की कम खपत करता है. खरीदने से पहले 5 बातें जानकर आपका कन्फ्यूजन दूर हो सकता है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 31, 2025, 12:35 PM IST
Share

Window Split Portable Ac: गर्मियों में AC खरीदने से पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा एसी खरीदना बेहतर ऑप्शन हो सकता है. मार्केट में कई तरह के एसी ऑप्शन मौजूद हैं. जैसे स्प्लिट एसी (Split AC), विंडो एसी (Window Ac), या पोर्टेबल एसी (Portable AC).

बजट के मुताबिक विंडो एसी हो सकता है बेस्ट

ज्यादातर विंडो एसी आमतौर पर स्प्लिट एसी और पोर्टेबल एसी की तुलना में सस्ते होते हैं. तो अगर कम बजट में आपको गर्मी से छुटकारा पाना है तो आपके लिए विंडो एसी का ऑप्शन बेहत हो सकता है.

अलग-अलग कमरों में यूज करना है तो पोर्टेबल एसी बेस्ट

तुलनात्मक रूप से विंडो एसी का इंस्टॉलेशन भी आसान होता है क्योंकि यह एक ही यूनिट में आता है  ऐसे में ये ज्यादा जगह भी नहीं घेरता है. वहीं स्प्लिट एसी में दो अलग-अलग यूनिट्स (इंडोर और आउटडोर) शामिल होते हैं. इसके अलावा पोर्टेबल एसी को अपनी जरूरत के हिसाब से आप अलग-अलग जगहों पर यूज कर सकते हैं. 

विंडो एसी/स्प्लिट एसी या पोर्टेबल एसी किसकी कूलिंग बेस्ट

विंडो एसी आमतौर पर स्प्लिट एसी की तुलना में कम कूलिंग क्षमता वाले होते हैं. अगर आप ज्यादा कूलिंग का मजा लेना चाहते हैं तो स्प्लिट एसी (Split AC) आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. हालांकि पोर्टेबल एसी की कूलिंग क्षमता भी विंडो एसी की तुलना में बेहतर हो सकती है.

विंडो एसी या स्प्लिट एसी या पोर्टेबल एसी किसका ज्यादा मेंटेनेंस चार्ज

हालांकि एसी की कंडिशन के आधार पर एसी का मेंटेनेंस चार्ज तय होता है. लेकिन ज्यादातर स्प्लिट एसी (Split AC) का मेंटेनेंस चार्ज महंगा पड़ता है. विंडो एसी या पोर्टेबल एसी का मेटेंनेस चार्ज कम पड़ सकता है.

विंडो एसी या स्प्लिट एसी  या पोर्टेबल एसी किसकी बिजली खपत ज्यादा

स्प्लिट AC स्मार्ट इनवर्टर के साथ कई अन्य फीचर्स के साथ आता है. आमतौर पर विंडो AC और पोर्टेबल एसी में ऐसे फीचर्स नहीं मिलते हैं. ऐसे में स्प्लिट AC कम बिजली खपत कर सकता है.

ये भी पढ़िए

WhatsApp पर ढेर सारे Videos और फोटोज की वजह से स्टोरेज की हो जाती है कमी? ऐसे लगाएं लगाम

ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा? Google पिक्सल के इस मॉडल पर 15000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट

Read More
{}{}