trendingNow12789815
Hindi News >>टेक
Advertisement

Aadhaar के बिना नहीं कर पाएंगे Tatkal ट्रेन टिकट बुक; जानें Railway का नया नियम

अगर आप तत्काल टिकट बुक करवाने वाले हैं तो खबर आपके काम की है. अब तत्काल टिकट आधार के बिना नहीं हो पाएगा. टिकटों की दलाली, बॉट्स के दुरुपयोग और फर्जी बुकिंग को रोकने के लिए इस कदम को रेलवे ने उठाया है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jun 06, 2025, 04:17 PM IST
Share

how to book confirm tatkal tickets: अब बिना आधार कार्ड के ट्रेन में तत्काल टिकट की बुकिंग नहीं होगी. रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग की प्रॉसेस में बदलाव किया है. इस बदलाव से ना केवल यात्रियों को टिकट बुक करने में आसानी होगी बल्कि फ्रॉड पर भी लगाम लग सकेगी.

रेलवे का नया नियम, तत्काल टिकट के लिए आधार कार्ड जरूरी

रेलवे मंत्रालय की घोषणा के मुताबिक, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए इस महीने के अंत से ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा.  टिकटों की दलाली, बॉट्स के दुरुपयोग और फर्जी बुकिंग को रोकने के लिए इस कदम को रेलवे ने उठाया है. इससे यात्रियों को टिकट मिलने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी.

तत्काल टिकट बिक्री के पहले 10 मिनट प्राथमिकता

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, तत्काल टिकट को ट्रेन रवानगी से एक दिन पहले बुक किया जाता है. अक्सर एजेंट्स और बॉट्स द्वारा सेकंड्स में ये टिकट बुक हो जाते हैं. इस वजह से आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से निपटने के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया है.  इसके अलावा ऐसे यूजर्स जिन्होंने IRCTC खाते को आधार से लिंक किया है उन्हें तत्काल टिकट बिक्री के पहले 10 मिनट प्राथमिकता मिलेगी. इस दौरान अधिकृत एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर सकेंगे.

IRCTC खाते को आधार से जिन यूजर्स ने लिंक नहीं किया उन्हें 3 दिन तक इंतजार रजिस्ट्रेशन के बाद करना होगा. इसके बाद ही ऐसे यूजर्स तत्काल, प्रीमियम तत्काल, या ओपनिंग ARP टिकट बुक कर पाएंगे. वहीं रेलवे अधिकारियों की माने तो काउंटर पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी आधार वेरिफिकेशन जल्द ही अनिवार्य किया जा सकता है. 

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

 

Read More
{}{}