trendingNow12846653
Hindi News >>टेक
Advertisement

लॉन्च हुआ ऐसा सुपर कंप्यूटर, जो 1 सेकंड में पूरा कर देगा 80 सालों का काम... दुनिया के उडे़ होश

एक इतना पावरफुल कंप्यूटर लॉन्च किया गया है, जिसके फीचर्स जान आप सभी के होश उड़ जाएंगे. दावा किया जा रहा है कि यह कंप्यूटर सिर्फ 1 सेकंड में 80 सालों तक का काम निपटा सकता है. चलिए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

लॉन्च हुआ ऐसा सुपर कंप्यूटर, जो 1 सेकंड में पूरा कर देगा 80 सालों का काम... दुनिया के उडे़ होश
Bhawna Sahni|Updated: Jul 19, 2025, 02:38 PM IST
Share

ब्रिटेन की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में एक कंप्यूटर तैयार किया गया है, जिसे देश का सबसे ताकतवर सुपरकंप्यूटर 'इसांबार्ड-एआई' (Isambard-AI) कहा जा रहा है. यह कंप्यूटर अब पूरी तरह से स्टार्ट कर दिया गया है. वहीं, इस सुपरकंप्यूटर को लेकर ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी ने इतना बड़ा दावा कर दिया है कि इस पर यकीन कर पाना भी मुश्किल हो रहा है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि यह सुपरकंप्यूटर मात्र 1 सेकंड में वह काम पूरे कर सकता है जिसे करनें पूरी दुनिया की आबादी को लगभग 80 साल का वक्त लग जाएगा.

सरकार बनाना चाहती है पब्लिक AI प्रोजेक्ट
बताया जा रहा है कि यह सुपरकंप्यूटर पहले ही वैक्सीन डेवलपमेंट जैसे मेडिकल प्रोजेक्ट्स के लिए टेस्ट किया जा चुका है. वहीं, सरकार इस सुपरकंप्यूटर का इस्तेमाल पब्लिक AI प्रोजेक्ट्स के लिए करना चाहती है, NHS की वेटिंग लिस्ट को कम करने और क्लाइमेट चेंज से निपटने के टूल्स भी शामिल किए जाने हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि ब्रिटेन के Isambard-AI और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के Dawn सुपरकंप्यूटर को मिलाकर एक नया नेटवर्क तैयार किया जा रहा है.

नेटवर्क भी किया जा रहा है तैयार
रिपोर्टस की मानें तो दोनों सुपरकंप्यूटर्स को मिलाकर जो नेटवर्क तैयार होगा उसे AI Research Resource नाम दिया जाएगा, लेकिन दोनों ही सुपरकंप्यूटर आपस में जुड़े नहीं होंगे. हालांकि, सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए यह एक साझा संसाधन जरूर बन जाएगा. वहीं, सरकार अगले 5 सालों में इस नेटवर्क को 20 गुना तक बढ़ाने की तैयारी में है.

सरकार दे रही फंडिंग
गौरतलब है कि Isambard-AI को Hewlett-Packard और Nvidia ने मिलकर डेवलप किया है. बताया जा रहा है कि इसमें 5,400 से भी ज्यादा Nvidia GH200 Grace Hopper सुपरचिप्स लगाई गई हैं. दूसरी ओर Dawn सुपरकंप्यूटर की बात करें तो इसमें 1,000 से भी ज्यादा Intel चिप्स और Dell टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसे यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल ने तैयार किया है और सरकर ने इसकी फंडिंग की है.

फंस सकता है PF का पैसा, सिर्फ आधार का एक स्टेप... डूबने से बच जाएंगे लाखों रुपये

ये तो बस शुरुआत है
बता दें कि ब्रिटेन का यह सुपरकंप्यूटर दुनिया के सबसे ताकतवर 500 कंप्यूटर्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है. इसे 11वां स्थान मिला है. सरकार के मुताबिक यह तो अभी सिर्फ एक शुरुआत है, भविष्य में वह ब्रिटेन को AI का निर्माता बनाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं.

Read More
{}{}