trendingNow12812403
Hindi News >>टेक
Advertisement

₹3,54,76,63,95,50,000 का मालिक लेकिन जीता है सादा जीवन! सीखा $1 में पूरा दिन निकालने का तरीका, आज दुनिया का सबसे अमीर शख्स

Worlds Richest Man Lifestyle: एक शख्स ऐसा भी है जिसकी कामयाबी उसके सिर नहीं चढ़ी. दुनिया का सबसे अमीर शख्स होने के बाद भी यह व्यक्ति बेहद साधारण जीवन जीना पसंद करता है. आइए आपको बताते हैं यह व्यक्ति कौन है. 

₹3,54,76,63,95,50,000 का मालिक लेकिन जीता है सादा जीवन! सीखा $1 में पूरा दिन निकालने का तरीका, आज दुनिया का सबसे अमीर शख्स
Raman Kumar|Updated: Jun 23, 2025, 10:27 AM IST
Share

Worlds Richest Billionaire: जब हम अरबपतियों के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में लैविश लाइफस्टारल, अनाब-शनाब पैसा, प्राइवेट जेट्स, महंगी कारें, आलीशान बंगले, एक्सपेंसिव कपड़े वगैरह आते हैं. लेकिन, एक शख्स ऐसा भी है जिसकी कामयाबी उसके सिर नहीं चढ़ी. दुनिया का सबसे अमीर शख्स होने के बाद भी यह व्यक्ति बेहद साधारण जीवन जीना पसंद करता है. यह व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि एलन मस्क ही हैं. सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहते हैं और अमीरी के मामले में उन्होंने सबको पीछे दिया है. 

शानो-शौकत वाली जिंदगी नहीं जीते
एलन मस्क दूसरे अरबपतियों की तरह शानो-शौकत वाली जिंदगी नहीं जीते. फोर्ब्स के मुताबिक टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO मस्क की कुल संपत्ति $409 बिलियन है, लेकिन उन्होंने एक बार कहा था कि वे उन चीजों पर पैसा खर्च करने से बचते हैं जिनका ज्यादातर अमीर लोग मजा लेते हैं – जैसे बड़े बंगले, महंगे खाने या महंगी गाड़ियां. इसके बजाय मस्क कुछ ही चीजों के साथ एक साधारण जीवन पसंद करते हैं. 

लग्जरी की परवाह नहीं 
मई 2020 में एक ट्विटर पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि "मैं लगभग सभी भौतिक संपत्ति बेच रहा हूं. कोई घर नहीं रखूंगा." मस्क ने जो रोगन के पॉडकास्ट में यह भी कहा था कि "मुझे लगता है कि संपत्ति एक तरह से आपको बोझिल करती है. वे एक तरह का अटैक वेक्टर हैं." मस्क ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें लग्जरी की ज्यादा परवाह नहीं है, भले ही वे उसे खरीद सकते हों.

छोटे से घर में हुए शिफ्ट
2020 और 2021 के बीच मस्क ने कैलिफोर्निया में अपने सात घर बेच दिए, जिनकी कीमत लगभग $100 मिलियन थी. इसके बाद यह बताया गया कि वे टेक्सास में स्पेसएक्स साइट के पास एक छोटे बॉक्सबल (Boxabl) घर में शिफ्ट हो गए. रिपोर्टों के मुताबिक यह घर सिर्फ 375 वर्ग फीट का है, जो कुछ स्टूडियो अपार्टमेंट से भी छोटा है और इसकी कीमत $50,000 है. 

$1 में एक दिन निकालने का तरीका सीखा
नील डीग्रास टायसन के साथ एक पुराने इंटरव्यू में एलन मस्क ने कहा था कि अपने शुरुआती स्टार्टअप दिनों में, वे फास्ट फूड पर गुजारा करते थे और पैसे अपने बिजनेस पर खर्च करते थे. उन्होंने बताया कि 17 साल की उम्र में उन्होंने देखा कि क्या वे एक दिन में सिर्फ $1 के खाने पर गुजारा कर सकते हैं. 

लैरी पेज के घर पर भी रहे एलन मस्क
Google के को-फाउंडर लैरी पेज ने पहले बताया है कि मस्क कभी-कभी उनके घर पर रुकने के लिए कहते थे जब उनके पास रहने के लिए कोई और जगह नहीं होती थी. 2022 के TED टॉक में एलन मस्क ने कहा था कि "मेरे पास अभी अपना कोई घर भी नहीं है, मैं सचमुच दोस्तों के यहां रुक रहा हूं."

यह भी पढ़ें - Smart TV साफ करने के लिए कभी न करें इन चीजों का इस्तेमाल, पछताते रह जाएंगे! जानें सही तरीका

लैविश लाइफस्टाइल नहीं 
मस्क की पूर्व पार्टनर ग्रिम्स ने एक बार वैनिटी फेयर को बताया था कि वे "कभी-कभी गरीबी रेखा से नीचे" रहते थे. मार्च 2022 में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि "वे अरबपति की तरह नहीं रहते," और यह भी कहा था कि "वे कभी-कभी गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं." उन्होंने तब याद किया कि वे एक $40,000 के घर में रह रहे थे जहां कोई सिक्योरिटी नहीं थी और गद्दे में छेद था. गद्दे को बदलने के बजाय मस्क ने उनसे कहा कि उन्हें बस साइड बदल लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें - सिर्फ फीचर्स ही नहीं नया स्मार्टफोन खरीदते समय इन बातों का भी रखें ध्यान, 90% लोग कर देते हैं नजरअंदाज

एक्सीडेंट के बाद भी कार बदली नहीं
बेंजिंगा की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने एक बार $1 मिलियन की McLaren F1 कार खरीदी थी, लेकिन इसे दिखाते समय उन्होंने इसे क्रैश कर दिया. उन्होंने कार पर कंट्रोल खो दिया था. कार हवा में उड़ गई और क्रैश हो गई. उन्होंने बाद में स्वीकार किया कि उसका बीमा नहीं था. मस्क कभी उसे कभी बदला नहीं और अब वे ज्यादातर टेस्ला कारें चलाते हैं. 

Read More
{}{}