trendingNow12809846
Hindi News >>टेक
Advertisement

UPI से हो गया 5000 रुपये का गलत पेमेंट? जानें, किस तरह वापस आएगी मेहनत की कमाई

UPI से अगर गलती से किसी अन्य शख्स को पेमेंट कर दिया है तो वह पेमेंट आपको वापिस मिल सकता है. इसके लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jun 20, 2025, 11:29 PM IST
Share

UPI से पेमेंट ज्यादातर लोग करते हैं. इससे ना केवल बैंक की लंबी-लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिलता है बल्कि तुरंत किसी के भी खाते में समय से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. कई बार जल्दबाजी में किसी अन्य के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं. ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.

अगर आपने गलती से पैसे किसी गलत बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं, तो घबराएं नहीं. आप कुछ टिप्स को अपनाकर पैसे वापस ले सकते हैं.

तुरंत बैंक को सूचित करें

जिस बैंक से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं उसकी ब्रांच या कस्टमर केयर के जरिए तुरंत संपर्क करें. इसके बाद पेमेंट की डिटेल्स (ट्रांजेक्शन आईडी, तारीख और समय, भेजी गई राशि और गलती से डाला गया अकाउंट नंबर) शेयर करें. इसके बाद आपको कंप्लेंट नंबर या रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा. आप चाहें तो बैंक को ई-मेल के जरिए भी इस बात की जानकारी दे सकते हैं.  बैंक आपकी सूचना के आधार पर उस शख्स से बात करेगा, जिसके खाते में गलती से पैसे चले गए हैं. बैंक की तरफ से उस व्यक्ति से गलती से ट्रांसफर हुए पैसे को वापस भेजने की इजाजत मांगी जाएगी.

अगर वह व्यक्ति पैसे वापस देने से मना करता है तो आप उसके खिलाफ केस भी दर्ज करा सकते हैं. खाते में गलती से पैसे आना ठीक वैसा है जैसे गिरे पैसे मिल जाना. वो पैसे जिसके हैं, उसे लौटाना कानूनन जरूरी है. पैसा वापस ना करना RBI के नियमों का उल्लंघन है, जिसके लिए सजा भी हो सकती है.  

पैसे ट्रांसफर करते समय ध्यान रखें-

अकाउंट नंबर और IFSC कोड ध्यान से चेक कर के एंटर करें. 

UPI ट्रांजेक्शन कर रहे हैं तो भी फोन नंबर दो बार चेक कर के एंटर करें.

UPI/IMPS से भेजते वक्त नाम का क्रॉस वेरिफिकेशन कर लें

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

Read More
{}{}