trendingNow12777826
Hindi News >>टेक
Advertisement

WWDC25: क्या अब नहीं आएगा iOS 19? Apple ने बदल डाला अपना पूरा Plan, जानिए हर चीज

Apple अपने ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे iOS, macOS, iPadOS आदि के नाम बदलने की तैयारी कर रहा है. इस साल जो नया iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च होगा, उसका नाम iOS 19 नहीं बल्कि iOS 26 होगा.

WWDC25: क्या अब नहीं आएगा iOS 19? Apple ने बदल डाला अपना पूरा Plan, जानिए हर चीज
Mohit Chaturvedi|Updated: May 29, 2025, 12:11 PM IST
Share

Apple अब अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) जैसे iOS, macOS, iPadOS आदि के नाम बदलने की तैयारी कर रहा है. अभी तक ये नाम वर्जन नंबर (जैसे iOS 18) के आधार पर होते थे, लेकिन अब Apple उन्हें साल के हिसाब से नाम देने की सोच रहा है. मतलब, इस साल जो नया iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च होगा, उसका नाम iOS 19 नहीं बल्कि iOS 26 होगा.

बदला जा सकता है नाम
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple इस बार से ही ये नया तरीका अपनाने वाला है. सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि Apple के सभी डिवाइस जैसे iPad, Mac, Apple Watch, TV और Vision Pro हेडसेट के सॉफ्टवेयर भी इसी सिस्टम से नामित होंगे. इसका मतलब है – iPadOS 26, macOS 26, watchOS 26, tvOS 26 और visionOS 26 आने वाले हैं.

9 जून को हो सकता है बदलाव
ये बदलाव 9 जून 2024 को होने वाले Apple के वार्षिक इवेंट WWDC (Worldwide Developers Conference) में घोषित किया जाएगा. इस इवेंट में Apple हर साल अपने नए सॉफ्टवेयर फीचर्स और टेक्नोलॉजीज को दुनिया के सामने पेश करता है.

Apple का यह कदम कार कंपनियों की तरह है जो अगले साल का मॉडल पहले ही लॉन्च कर देती हैं. इस तरह Apple अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स के नाम एक समान और समझने में आसान बनाना चाहता है. अभी जो सिस्टम है, उसमें iOS 18 चल रहा है, जबकि watchOS 12 और visionOS सिर्फ वर्जन 2 पर है – जिससे यूजर्स को भ्रम हो सकता है. नया सिस्टम इस भ्रम को दूर करेगा.

इसके अलावा, Apple अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का डिजाइन भी बदलने जा रहा है. Vision Pro हेडसेट के लिए बनाए गए visionOS से प्रेरित होकर, Apple अब अपने सभी डिवाइसेज के लिए एक समान और आधुनिक डिजाइन लाने की योजना में है. इसका मतलब है कि iPhone, iPad, Mac, Watch सभी डिवाइस का इंटरफेस अब पहले से ज्यादा साफ-सुथरा, स्पेस में बहता हुआ (spatial interface) और यूनिफॉर्म होगा.

WWDC 2024 की शुरुआत 9 जून को दोपहर 1 बजे (ET) होगी, जहां Apple अपने नए सॉफ्टवेयर के प्लान्स और इस नई नामकरण प्रणाली की पूरी जानकारी देगा. यह बदलाव Apple यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव साबित हो सकता है.

Read More
{}{}