trendingNow12403543
Hindi News >>टेक
Advertisement

X Down: अचानक ठप हुआ एलन मस्क का X, नहीं दिख रहे नए पोस्ट; मच गया बवाल

X मंगलवार देर रात कुछ समय के लिए बंद हो गया, जैसा कि आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार सामने आया है. Downdetector, जो यूजर्स सहित कई सूत्रों से स्टेटस रिपोर्ट का मिलान करके आउटेज ट्रैक करता है.

X Down: अचानक ठप हुआ एलन मस्क का X, नहीं दिख रहे नए पोस्ट; मच गया बवाल
Mohit Chaturvedi|Updated: Aug 28, 2024, 09:56 AM IST
Share

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X मंगलवार देर रात कुछ समय के लिए बंद हो गया, जैसा कि आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार सामने आया है. Downdetector, जो यूजर्स सहित कई सूत्रों से स्टेटस रिपोर्ट का मिलान करके आउटेज ट्रैक करता है, उसने दिखाया कि रात के सबसे खराब समय में अमेरिका में 36,500 से अधिक रिपोर्ट दर्ज की गईं.

Downdetector के मुताबिक, कनाडा में भी 3,300 से ज्यादा और यूके में 1,600 से ज्यादा लोगों ने इस समस्या की शिकायत की. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. एक्स का भी अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. 

पहले हो चुका है साइबर अटैक

भारत में कई लोगों को सोशल मीडिया पर नए पोस्ट देखने या अपने फीड को रिफ्रेश करने में दिक्कत आई थी. ज्यादातर समस्याएं ऐप की वजह से थीं. इससे पहले, एक्स के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच एक चैट हो रही थी. इस चैट के दौरान एक बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिक्कत आई थी. एलन मस्क ने कहा था कि यह एक बहुत बड़ा साइबर हमला था.

44 अरब डॉलर में खरीदा था

एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था, लेकिन बाद में उन्होंने यह खरीद रद्द करना चाहा. तब से ट्विटर में कई बार तकनीकी समस्याएं देखने को मिली हैं. एलन मस्क ने पहले भी ट्विटर के कोड की आलोचना की है और इसे "नाजुक" कहा है.

Read More
{}{}