Xiaomi ने बुधवार को भारत में अपनी सब-ब्रांड Redmi के लिए एक नई पहचान बनाई है. यानी नया लोगो और डिजाइन पेश किया है. कंपनी ने बताया कि इसका पहला फोन Redmi 15 5G होगा, जो इस नए लुक के साथ आएगा. अब REDMI का लोगो पूरी तरह कैपिटल लेटर में नजर आएगा. इसका कलर अब डार्क रेड यानी लाल होगा. यह नया डिजाइन भारत के युवा यूजर्स की सोच और स्टाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
19 अगस्त को लॉन्च होगा फोन
Xiaomi ने एक प्रेस नोट में पुष्टि की है कि Redmi 15 5G इस नई ब्रांड आइडेंटिटी के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. इसकी लॉन्चिंग 19 अगस्त 2025 को भारत में होने जा रही है.
Redmi is now the new REDMI.
Bolder. More confident. Uncompromising.For 11 years, we’ve been with dreamers, doers, and believers; now, we're evolving with you.
We are changing with you, for you. pic.twitter.com/NVtAieIUCV
— Redmi India (@RedmiIndia) August 6, 2025
कंपनी ने बताया कि यह बदलाव सिर्फ डिजाइन का नहीं, बल्कि एक नई सोच और यूजर कनेक्शन का हिस्सा है. हालांकि, बता दें कि Xiaomi की ओर से पहली बार Redmi की रिफ्रेश्ड विज़ुअल आइडेंटिटी को लेकर नवंबर 2024 में ऐलान किया था. लेकिन उस समय चीन तक ही सीमित पता. ये रिब्रांडिंग 27 नवंबर, 2024 में Redmi K80 सीरीज के साथ शुरू हुई थी.
Apple Watch Ultra 3 लॉन्चिंग से पहले ही हुई लीक, सामने आई डिटेल्स
Xiaomi India के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने कही ये बात
Xiaomi India के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुधीन माथुर ने बुधवार को कहा कि Redmi की नई ब्रांड आइडेंटिटी उस बदलाव को दिखाती है जो कंपनी और उसके यूजर्स ने साथ मिलकर किया है. उन्होंने कहा, 'Redmi क नई आइडेंटिटी शेयर्ड रेवोल्यूशन को रिफ्लेक्ट कर रही है. आज का युवा भारत बोल्ड है लेकिन जमीन से जुड़ा हुआ भी है. वह महत्वाकांक्षी है लेकिन खुद को अच्छी तरह समझता भी है. हम अपनी पुरानी पहचान को नहीं छोड़ रहे, बल्कि अपने यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से खुद को बदल रहे हैं.
iPhone 16 Pro खरीदने का गोल्डन चांस, सिर्फ 56,105 रुपये में मिल रहा फोन
भारत में बिके इतने डिवाइस
गौरतलब है कि 2014 में भारतीय स्मार्टफोन की मार्केट में एंट्री करने के बाद से ही Redmi ने भारत में 22 करोड़ से भी ज्यादा डिवाइसेज बेचे हैं. ये आंकड़ा कंपनी के 1.1 बिलियन यूनिट्स ग्लोबल शिपमेंट का हिस्सा है. भारत में लॉन्च के दो साल के अंदर ही कंपनी ने 1 बिलियन डॉलर यानी लगभग 8,765 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाया था.