trendingNow12751314
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp के जरिए भर सकते हैं LIC का प्रीमियम; नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर

WhatsApp के जरिए LIC का प्रीमियम अब आप भर सकते हैं. जिसके बाद आपको ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 10, 2025, 10:15 AM IST
Share

LIC Whatsapp Bot: आप LIC प्रीमियम को अब WhatsApp के जरिए भी आसानी से भर सकते हैं. LIC ने अपनी WhatsApp सर्विस शुरू की है. जिससे ग्राहक सीधे WhatsApp पर ही अपनी पॉलिसी की डिटेल्स देख सकते हैं और प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं.

Whatsapp के जरिए भर सकते हैं LIC प्रीमियम

घर बैठे आसानी से LIC पॉलिसी का प्रीमियम आप भर सकते हैं. वॉट्सऐप बॉट सर्विस के जरिए ऐसा किया जा सकता है. इसको लेकर डेडिकेटेड  नंबर जारी किया है. प्रेस रिलीज के के मुताबिक,  LIC यूजर्स को प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन करने का एक और ऑप्शन दिया जाएगा. रजिस्टर्ड कस्टमर, पोर्टल यूजर, ड्यू पॉलिसी का पता लगाने के लिए WhatsApp नंबर 8976862090 का यूज कर सकते हैं.  साथ ही इस नंबर के जरिए UPI/नेटबैंकिंग/कार्ड से भुगतान कर सकते हैं.''

भारतीय जीवन बीमा निगम के CEO और MD सिद्धार्थ मोहंती की माने तो यह ऑप्शन LIC यूजर्स के लिए कामकाज को आसान बनाएगा. साथ ही  WhatsApp के जरिए कहीं से भी, कभी भी LIC  प्रीमियम का भुगतान आसानी से किया जा सकेगा. इस ऑप्शन के जरिए यूजर्स को बेहतर सर्विस मिलेगी. साथ ही एफिशियंसी और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी. 

कैसे करेगी LIC वॉट्सऐप बॉट सर्विस काम

LIC के WhatsApp नंबर को सेव करें

WhatsApp पर "Hi" लिखकर भेजें

LIC का चैटबॉट ऑटोमैटिक रिस्पॉन्स देगा और ऑप्शन शो करेगा.

इसके बाद जिसे सर्विस का यूज करना है, उस सर्विस के सामने दिया नंबर दर्ज करें.

इसके बाद LIC Policy का नंबर दर्ज करें.

आपको  UPI / नेट बैंकिंग / कार्ड से भुगतान कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए 

उमस होने पर कौन से मोड और कितने टेंपरेचर पर चलाना चाहिए AC; जल्दी से कमरा हो जाएगा ठंडा!

हर द‍िन कुछ देर के लिए फ्रिज बंद करना जरूरी है या नहीं? बढ़ने की बजाए कहीं घट ना जाए मशीन की लाइफ

Read More
{}{}