YouTube Music Assistant Feature: यूट्यूब ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल लॉन्च किया है. यह टूल वीडियो बनाने वालों की मदद करेगा ताकि वे अपने वीडियो के लिए बिना किसी खर्च के खुद का इंस्ट्रुमेंटल (बिना आवाज वाला) म्यूजिक बना सकें. इससे उन्हें कॉपीराइट की दिक्कतों से भी छुटकारा मिल जाएगा. यह नया फीचर YouTube के Creator Music मार्केटप्लेस में जोड़ा गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स एआई की मदद से आसानी से अपने वीडियो के लिए ओरिजिनल बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार कर सकेंगें. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
कैसे काम करेगा यह AI टूल?
इस नए टूल का नाम Music Assistant है. यू्ट्यूब के Creator Insider चैनल पर एक वीडियो में इसे दिखाया गया. यह टूल आपको टेक्स्ट लिखकर बताने की सुविधा देता है कि आपको कैसा म्यूजिक चाहिए. जैसे कि आप बता सकते हैं कि आपको शांति और सूकून देने वाला म्यूजिक चाहिए या आपको एक्सरसाइज करते समय इस्तेमाल करने वाला म्यूजिक चाहिए.
Music Assistant में आप इंस्ट्रूमेंट्स, मूड और वीडियो के बारे में बातकर अपनी पसंद का म्यूजिक मांग सकते हैं. इसके बाद यह टूल आपको कई ट्रैक (म्यूजिक) बनाकर देगा, जिन्हें आप सुनकर अपने वीडियो के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. इससे कॉपीराइट की समस्या नहीं होगी.
यह भी पढ़ें - क्या iPhone के इस मॉडल में नहीं मिलेगा Face ID फीचर? सामने आया बड़ा अपडेट
यह अकेला AI म्यूजिक टूल नहीं है
Music Assistant अकेला AI म्यूजिक टूल नहीं है. ऐसे कई और टूल्स भी हैं जो एआई की मदद से म्यूजनिक बना सकते हैं. Meta के AudioCraft और MusicGen जैसे ओपन-सोर्स मॉडल भी टेक्स्ट से म्यूजिक बना सकते हैं. Stability AI का एक टूल भी है जो बैकग्राउंड ऑडियो तैयार करता है.
यह भी पढ़ें - AC पर महाबचत का मौका! ऑफर्स की लग गई झड़ी, जानें फिर कब मिले ऐसा डिस्काउंट
YouTube पहले भी AI म्यूजिक से जुड़े कुछ फीचर ला चुका है, जैसे एक म्यूजिक रीमिक्सर जो लोगों को मशहूर गानों को शॉर्ट्स के लिए अलग अंदाज में बनाने देता है और Dream Track जो Google के DeepMind के Lyria से चलता है. Dream Track लोगों को गाने गुनगुनाकर उसे मशहूर कलाकारों की आवाज में म्यूजिक में बदलने की सुविधा देता है.