trendingNow12733447
Hindi News >>टेक
Advertisement

YouTube देखने का बदल जाएगा अंदाज! अब चलाने में आएगा मजा, मिलेंगी अलग-अलग बटन

यूट्यूब ने इस साल 20 साल पूरे कर लिए हैं और इसी मौके पर कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म का नया लुक टेस्ट करना शुरू कर दिया है. यह नया डिजाइन यूजर्स को और बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है.

YouTube देखने का बदल जाएगा अंदाज! अब चलाने में आएगा मजा, मिलेंगी अलग-अलग बटन
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 28, 2025, 09:33 AM IST
Share

यूट्यूब पिछले 10 सालों से लगभग एक जैसा ही दिख रहा था, लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव आ रहा है. यूट्यूब ने इस साल 20 साल पूरे कर लिए हैं और इसी मौके पर कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म का नया लुक टेस्ट करना शुरू कर दिया है. यह नया डिजाइन यूजर्स को और बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है. कई रेडिट यूजर्स ने भी यूट्यूब के इस नए वीडियो प्लेयर की तस्वीरें शेयर की हैं. इस बदलाव से साफ दिखता है कि यूट्यूब अपनी जगह बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रहा है, खासकर तब जब बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी वीडियो कंटेंट में अपना हाथ आजमा रहे हैं. यूट्यूब का यह नया लुक पहले से ज्यादा साफ-सुथरा है और कंट्रोल बटन को अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है ताकि यूज करना आसान हो.

यूट्यूब का नया वीडियो प्लेयर
अब बात करते हैं यूट्यूब के नए वीडियो प्लेयर की. कुछ यूजर्स ने नोटिस किया कि यूट्यूब की वेबसाइट पर कुछ वीडियो के साथ नया इंटरफेस दिख रहा है. रेडिट पर शेयर की गई तस्वीरों के मुताबिक, अब प्ले/पॉज़, अगला वीडियो, टाइम स्टैम्प चेक करने और वीडियो चैप्टर्स नेविगेट करने के लिए अलग-अलग कैप्सूल्स यानी बटन बनाए गए हैं. इससे हर ऑप्शन को अलग से पहचानना और इस्तेमाल करना आसान हो गया है.

वॉल्यूम कंट्रोल भी बदला
सबसे बड़ा बदलाव वॉल्यूम कंट्रोल में हुआ है. पहले वॉल्यूम बटन नीचे बाएं कोने में होता था, लेकिन अब यह नीचे दाईं ओर शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही, जब आप वॉल्यूम बटन दबाएंगे तो अब एक वर्टिकल यानी ऊपर-नीचे स्लाइडर खुलेगा, जो पहले के हॉरिजॉन्टल स्लाइडर से अलग है. इसका मकसद है वॉल्यूम कंट्रोल करना पहले से ज्यादा आरामदायक और नेचुरल बनाना.

साफ-सुधरा है नया प्लेयर
जैसा अक्सर होता है, इस नए बदलाव पर भी लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ लोगों को नया डिजाइन ज्यादा अच्छा लग रहा है, तो कुछ अभी भी पुराने लुक के फैन हैं. लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो नया प्लेयर ज्यादा साफ, सीधा और इस्तेमाल में आसान लगता है. असली फीडबैक तो तब आएगा जब लोग इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करेंगे.

इसके अलावा यूट्यूब ने अपने ब्लॉग में एक और बड़ा अपडेट बताया है. आने वाले कुछ हफ्तों में यूट्यूब टीवी के मेंबर्स को मल्टीव्यू बनाने का मौका मिलेगा, जहां वे स्पोर्ट्स के अलावा दूसरे कंटेंट को एक साथ चार स्क्रीन्स पर देख सकेंगे. शुरुआत में यह फीचर कुछ पॉपुलर चैनलों के साथ आएगा और धीरे-धीरे बाकी चैनलों तक पहुंचेगा.

यूट्यूब टीवी ऐप का वीडियो प्लेयर भी नया रूप ले रहा है. अब चैनल की जानकारी, सब्सक्राइब बटन और वीडियो डिस्क्रिप्शन बाईं तरफ दिखेगा, प्ले कंट्रोल सेंटर में रहेगा और बाकी ऑप्शंस दाईं तरफ होंगे. इसके अलावा, यूट्यूब एक 48-घंटे का बर्थडे-थीम वाला चैनल भी लॉन्च कर रहा है जिसमें यूजर्स रिलैक्स कर सकते हैं. यही नहीं, जल्दी ही यूट्यूब पर कमेंट का जवाब वॉयस मैसेज से देने का ऑप्शन भी आएगा. यह नया फीचर इस साल के अंत तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

Read More
{}{}