YouTube ने हाल ही में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं कि अब इसके जिए पैसा कमाना कुछ लोगों के लिए मुश्किल हो गया है तो कुछ लोगों के लिए यह एक आसान रास्ता बन चुका है. ऐसे में अगर आप भी यूट्यूब के पर वीडियो बनाकर पैसे कमाते हैं या कमाना चाहते हैं तो इन बदलावों के बारे में आपको भी जान लेना बहुत जरूरी है. YouTube ने पिछले ही दिनों अपने यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में कुछ अहम बदलाव किए हैं, ताकि नए क्रिएटर्स को भी जल्दी मॉनेटाइजेशन यानी पैसे कमाने का मौका मिल सके.
अब आसान हो गया ये काम
पहले यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए क्रिएटर्स को कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स और एक साल में 4,000 घंटे वॉच आवर्स का लक्ष्य पूरा करने की जरूरत होती थी. हालांकि, अब नए बदलावों के साथ इन नियमों को छोड़ा आसान बनाया गया है. इतना ही नहीं, अब स्पैम, लो-एफर्ट, AI जनरेटेड वीडियो या कॉपी कंटेंट का सख्ती से रिव्यू किया जाएगा. इससे उन लोगों को काफी मदद मिलेगी जो पैसे कमाने के लिए मेहनत करके ऑथेंटिक और ऑरिजिनल वीडियो तैयार करते हैं.
इन लोगों पर सख्त होगा यूट्यूब
यूट्यूब अपने नए रिव्यू सिस्टम में सबसे पहले उन क्रिएटर्स पर सख्ती दिखाएगा जो स्पैम वीडियो डालते हैं, यानी वो लोग व्यूज के लालच में लगातार एक ही बातों को दोहराते रहते हैं या लोगों को आकर्षत करने के लिए मिसलीडिंग टाइटल और इन्फॉर्मेशन देते हैं.
Low Effort Video: ये वो वीडियोज हैं जो सिर्फ टेक्स्ट स्लाइड या स्टॉक वीडियो पर बिना कोई इनपुट ऑडियो जोड़े बना दिए जाते हैं. इसके अलावा पुराना कंटेंट होने पर भी यूट्यूब उन पर सख्ती दिखाएगा.
AI वीडियोज: अगर आपने कोई वीडियो पूरी तरह AI टूल से बनाकर अपलोड कर दिया है और उसमें कोई एडिटिंग नहीं की है तो यूट्यूब उसे मॉनेटाइजेशन के लिए नहीं मानेगा.
कॉपी-पेस्ट: अगर आप किसी दूसरे क्रिएटर का वीडियो लेकर उसे अपनी आवाज में बनाकर दोबारा अपने चैनल पर अपलोड कर देते हैं तो यूट्यूब इसे रिव्यू में रिजेक्ट कर देगा. बेशक आपके पास पूरे व्यूज और सब्सक्राइबर्स हो, इसके बावजूद यूट्यूब इसे कॉपी-पेस्ट कंटेंट के तौर पर ही देखेगा.
YouTube ने बेशक नए नियम लागू कर दिए हैं, लेकिन अब भी कमाई के कई तरीके इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. चलिए जानते हैं कैसे यूट्यूब से की जा सकती है कमाई.
Advertisement: आपने यूट्यूब वीडियो जो भी ऐड लगते हैं उनसे पैसे आते हैं, लेकिन इसके लिए आपके चैनल का YPP में शामिल किया जाना बेहद जरूरी है.
Memberships: अपने सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव वीडियो, बैनर या अन्य फायदे देकर मासिक मेंबरशिप फीस के जरिए आमदनी बढ़ाएं.
Super Chat-Super Stickers: लाइव स्ट्रीम के दौरान दर्शक आप तक सुपर चैट या खास स्टिकर्स भेजकर पैसे दे सकते हैं.
Bonus Shorts/Fund: आपके यूट्यूब शॉर्ट्स पर मिल रहे व्यूज के आधार पर भी आपको एक्स्ट्रा रिवार्ड या बोनस फंड मिलता है.
Shopping: अपने यूट्यूब वीडियो में आप किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करके भी कमाई कर सकते हैं.
ऐसे शुरू करें कमाई
YouTube से कमाई करने के लिए सबसे पहले शुरुआत में अपना यूट्यूब चैनल बनाएं और समय-समय पर नए वीडियो अपलोड करके इसे एक्टिव बनाए रखें. ऊपर बताए गए सब्सक्राइबर और वॉच-टाइम क्राइटेरया को पूरा करने के बाद YouTube Studio में जाकर Monetization सेक्शन में YPP के लिए आवेदन भेजें. कमाई शुरु करने के लिए चैनल से Google AdSense अकाउंट जरूर लिंक करें.