trendingNow12738615
Hindi News >>टेक
Advertisement

भारतीयों की बंपर कमाई! वीडियो बनाने के चस्के ने मचाया धमाल, तीन साल में कमाए इतने हजार करोड़

YouTube Income: यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएशन आज के समय में काफी पॉपुलर हो रहा है. बहुत से लोग यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर वीडिया पोस्ट करते हैं और लाखों रुपये भी कमाते हैं. 

भारतीयों की बंपर कमाई! वीडियो बनाने के चस्के ने मचाया धमाल, तीन साल में कमाए इतने हजार करोड़
Raman Kumar|Updated: May 01, 2025, 09:19 PM IST
Share

YouTube Creators: यूट्यूब दुनियाभर में एक जाना-माना नाम है. यह एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जो अब लोगों की कमाई का भी प्रमुख जरिया बन गया है. यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएशन आज के समय में काफी पॉपुलर हो रहा है. बहुत से लोग यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर वीडिया पोस्ट करते हैं और लाखों रुपये भी कमाते हैं. अगर क्रिएटर्स की वीडियो को ज्यादा लोग देखते हैं और उन्हें शेयर करते हैं और यूट्यूब से उनको अच्छा-खासा पैसा मिलता है. आपको बता दें कि यूट्यूब ने पिछले तीन सालों में भारतीय क्रिएटर्स को 21 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये दिए हैं. यह जानकारी खुद  YouTube के सीईओ नील मोहन ने दी है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा. 

YouTube के सीईओ ने क्या कहा
मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) इवेंट में YouTube के सीईओ नील मोहन ने भारत के वीडियो बनाने वाले लोगों (Creators) के बारे में कुछ खास बातें बताईं. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में भारत में 10 करोड़ से भी ज्यादा अलग-अलग YouTube चैनल्स ने वीडियो डाले हैं. इनमें से 15 हजार ऐसे क्रिएटर्स हैं जिनके 10 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं, मतलब कि बहुत सारे लोग उन्हें फॉलो करते हैं. इन सब क्रिएटर्स को YouTube ने पिछले तीन सालों में 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं. 

भारत में YouTube का बड़ा इन्वेस्टमेंट प्लान
नील मोहन ने यह भी बताया कि YouTube भारत के Creators को और ज्यादा मदद करना चाहता है. इसलिए, अगले दो सालों में वे 850 करोड़ रुपये लगाने वाले हैं. यह पैसा खास तौर पर भारत के वीडियो बनाने वाले लोगों को आगे बढ़ाने में इस्तेमाल होगा. यह इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि भारत के वीडियो को दूसरे देशों में भी बहुत देखा जाता है. भारतीय वीडियो को भारत के बाहर के लोगों ने 45 अरब घंटे तक देखा है.

नील मोहन ने कहा कि YouTube की वजह से कोई भी वीडियो बनाने वाला दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोगों तक पहुंच सकता है. भारत ने इसका बहुत अच्छे से फायदा उठाया है. आज भारत सिर्फ फिल्में और गाने बनाने में ही आगे नहीं है, बल्कि यह बहुत तेजी से "Creator Nation" यानी वीडियो बनाने वालों का देश बनता जा रहा है.

यह भी पढे़ं - 150 से ज्यादा देशों में iPhone यूजर्स के लिए रेड अलर्ट! सामने आई नई मुसीबत, चुन-चुन कर बनाया जा रहा निशाना

YouTube ने पूरे किए 20 साल
YouTube को शुरू हुए 20 साल हो गए हैं. यूट्यूब पर अपलोड होने वाला पहला वीडियो 'Me at the zoo' था, जो सिर्फ 19 सेकंड का था. इसमें एक आदमी चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़ा होकर कुछ बता रहा था. 

यह भी पढे़ं - हाथ सुखाते-सुखाते कहीं लग न जाए जोर का झटका! क्या हैंड ड्रायर से लग सकता है करंट?

इस खास मौके को मनाने के लिए YouTube कुछ नए फीचर्स ला रहा है. इनमें Ask Music के जरिए अपनी पसंद के गाने सुनना और वीडियो को 4 गुना तक तेज चलाने का ऑप्शन शामिल है (मोबाइल पर प्रीमियम इस्तेमाल करने वाले अब 2 गुना से ज्यादा स्पीड पर देख सकते हैं). इसके अलावा YouTube TV इस्तेमाल करने वाले जल्द ही अलग-अलग चैनल्स को एक साथ देखने का फीचर बना सकेंगे, शुरुआत में यह खेल के अलावा दूसरे कंटेंट के लिए होगा. 

Read More
{}{}