trendingNow12869819
Hindi News >>टेक
Advertisement

YouTube का ये फीचर नहीं कर रहा Android यूजर्स के लिए काम, गड़बड़ी कंपनी बोली...

YouTube का इस्तेमाल आज बच्चे से लेकर बूढ़े तक, हर शख्स कर रहा है. हालांकि, अब खबर आई है कि YouTube का एक खास फीचर का इस्तेमाल Android यूजर्स नहीं कर पा रहे हैं. जानें क्या है डिटेल्स.

YouTube का ये फीचर नहीं कर रहा Android यूजर्स के लिए काम, गड़बड़ी कंपनी बोली...
Bhawna Sahni|Updated: Aug 06, 2025, 05:38 PM IST
Share

Android यूजर्स को इस सप्ताह YouTube ऐप पर एक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने शिकायत की है कि वह वीडियो की playback speed यानी स्पीड को बदल नहीं पा रहे हैं. आमतौर पर यूजर्स यूट्यूब पर वीडियो को अपनी मर्जी के मुताबिक तेज या कम करने के लिए settings में जाकर स्पीड बदल सकते हैं. लेकिन इ न दिनों ऐप बार-बार Default 1x speed पर लौट रहा है, चाहे आप 2x या 0.5x कुछ ऑप्शन ही क्यों न चुनें. यह गड़बड़ी एंड्रॉयड फोन और टैबलेट दोनों में ही देखने को मिल रही है. वहीं, यूजर्स ऑनलाइन फोरम्स पर इसे लेकर शिकायत भी कर रहे हैं. यह बग stable और beta दोनों वर्जन में ये बग देखा गया है.

Google ने स्वीकारी गड़बड़ी
Google ने हालांकि खुद ही अपने प्लेटफॉर्म की गड़बड़ी को स्वीकार करते हुए कहा है, 'हम जानते हैं कि कुछ एंड्रॉयड डिवाइस पर वीडियो देखते समय प्लेबैक स्पीड बदलने में दिक्कतें आ रही हैं. हमारी टीमें इस समस्या की जांच कर रही हैं! जैसे ही नई जानकारी मिलेगी, हम इस थ्रेड को अपडेट करेंगे. हैरानी की बात यह है कि यह बग यूट्यूब म्यूजिक ऐप को प्रभावित नहीं कर रहा, जिससे लगता है कि यह दिक्कत फिलहाल सिर्फ मुख्य यूट्यूब एंड्रॉयड ऐप तक ही सीमित है और बाकी सभी यूजर्स को प्रभावित नहीं कर रही.

Apple High Alert: सरकार ने किया iPhone यूजर्स को सतर्क, इन पर निशाना साध रहे हैकर्स

Spotify के कीमतों में बदलाव के बाद दिखी गड़बड़ी
दूसरी ओर, Google में यह समस्या उस समय दिखी है जब हाल ही में खबर आई है कि Spotify ने इस हफ्ते भारत में अपनी कीमतों में बदलाव किए हैं, जो 2019 में लॉन्च होने के बाद पहली बार हुआ है. बता दें कि नई कीमतें तुरंत लागू हो गई हैं और मौजूदा सब्सक्राइबर्स पर भी उनके मौजूदा बिलिंग साइकिल खत्म होने के बाद लागू हो जाएंगी. वहीं, चलिए  इसके नए पुराने प्लान्स में आए बदलाव देखते हैं.

डॉक्टर्स की जगह ले सकता है AI, लेकिन नर्स को रिप्लेस करना नामुमकिन; ऐसा क्यों?

नए मंथली प्लान्स- 
Individual के लिए- 139 रुपये , जबकि पहले यह 119 रुपये था.
Duo Plan- 179 रुपये (पहले 149 रुपये)
Family Plan (6 यूजर्स तक)- 229 रुपये (पहले 179 रुपये)

कंपनी का कहना है कि ये बदलाव बढ़ते खर्चों और नए फीचर्स में निवेश के चलते किया गया है. भारत में Spotify का मुकाबला इस समय YouTube Music, Apple Music, Amazon Music और JioSaavn जैसे प्लेटफॉर्म्स से है, जो पहले ही देशभर के लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं.

Read More
{}{}