trendingNow12724905
Hindi News >>टेक
Advertisement

Youtube सेव कर लेता है पर्सनल डाटा; जासूसी से खुद को बचाने के लिए तुरंत करें ये काम

Youtube Tips and Tricks: कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर के पर्सनल डेटा को यूट्यूब पर सेव होने से रोका जा सकता है. आप पहले से सेव हुए डेटा को डिलीट भी कर सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 21, 2025, 09:00 AM IST
Share

Youtube Tips: YouTube का इस्तेमाल करना आज के समय में ना सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए, बल्कि पढ़ाई, स्किल्स सीखने, करियर बनाने और पैसे कमाने तक के लिए बेहद फायदेमंद है. दुनियाभर में लोग YouTube का यूज कर रहे हैं. हालांकि YouTube आपके पर्सनल डेटा को सेव कर लेता है.

कई यूजर्स को इस बारे में पता नहीं है कि YouTube के पास उनका पर्सनल डेटा है.  आपको पसंद के हिसाब से आपको वीडियोज रिकमेंड करने के लिए YouTube डेटा को सेव करता है. इसके अलावा आपको पर्सनलाइज्ड ADS(विज्ञापन) दिखाने के उद्देश्य से भी डेटा का यूज होता है.  आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर के पर्सनल डेटा को सेव होने से रोक सकते है. इतना ही नहीं आप पहले से सेव हुए डेटा को डिलीट भी कर सकते हैं.

कैसे YouTube पर डाटा सेव होने से रोकें?

इसके लिए सबसे पहले YouTube ऐप को ओपन करें.

यहां अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करते हुए सेटिंग्स का ऑप्शन चुनें.

यहां आपको Your Data in Youtube का ऑप्शन शो होगा.

इसके बाद आपको Youtube Search History सेक्शन में जाना होगा.

यहां पहले से सर्च किए गए सारे कीवर्ड्स आपको शो हो जाएंगे.

यहां से इस ऑप्शन को टर्न ऑफ कर दें.

आपको वह सारे वीडियोज Youtube Watch Histroy सेक्शन में शो हो जाएंगे जो आपने पहले देखे हैं. आप इस हिस्ट्री को भी आसानी से डिलीट कर सकते हैं. इसके बाद आपको नीचे की ओर शो हो रहे Web & App Activity के ऑप्शन को टैप करना है. यहां से इस भी टर्न ऑफ कर दें.

YouTube History डिलीट कैसे करें?

Youtube (यूट्यूब) APP ओपन करें.

इसके बाद अकाउंट सेटिंग्स पर जाएं.

यहां Manage all History का ऑप्शन दिखाई देगा.

यहां आपको DELETE का ऑप्शन दिखाई देगा.

यहां खास बात ये है कि आप अपने अनुसार भी YouTube की History डिलीट करने का ऑप्शन चुन सकते हैं. यहां आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं. जिनमें Delete Today, Delete custom range और Delete all time शामिल है.अगर आप Delete all time का विकल्प चुनते हैं तो आपकी पूरी Youtube History डिलीट हो जाएगी, लेकिन अगर आप Delete custom range का विकल्प चुनते हैं तो आप डेट को सलेक्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए 

बार-बार AC का टेंपरेचर बढ़ाना या कम करना सही या गलत?  फटाफट जान लें सच

गर्मी में फ्रिज में जम जाता है बर्फ का पहाड़? इस Trick पिघल जाएगी तुरंत, आप भी जानिए

Read More
{}{}