YouTube Shorts: यूट्यूब ने अपने शॉर्ट्स वीडियो के लिए एक नया बदलाव किया है. अब शॉर्ट्स वीडियो के व्यूज को गिनने का तरीका टिकटॉक और इंस्टाग्राम की तरह होगा. यूट्यूब ने कहा है कि वो शॉर्ट्स वीडियो के व्यूज को गिनने के तरीके को बदल रहा है, ताकि वीडियो बनाने वालों को पता चल सके कि उनके छोटे वीडियो कैसा परफॉर्म कर रहे हैं. आइए आपको इन बदलावों के बारे में बताते हैं.
Youtube ने बदला Shorts वीडियो के व्यूज गिनने का तरीका
यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो के व्यूज गिनने के तरीके में बदलाव किया है. अब व्यूज वीडियो के चलने या दोबारा चलने पर गिने जाएंगे, पहले की तरह सिर्फ कुछ सेकंड देखने पर नहीं. इससे व्यूज की संख्या बढ़ेगी, लेकिन कमाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह बदलाव टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफॉर्म के बराबर लाने के लिए किया गया है.
यह भी पढ़ें - गर्मियों में AC-कूलर चलाने से बढ़ सकता है बिजली बिल? पैसे बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अब ऐसे गिने जाएंगे व्यूज
पहले यूट्यूब शॉर्ट्स के व्यूज तब गिने जाते थे जब वीडियो को कुछ समय के लिए देखा जाता था. अब यूट्यूब शॉर्ट्स के व्यूज तब गिने जाएंगे जब वीडियो चलना शुरू होगा या दोबारा चलेगा. इसका मतलब है कि अब व्यूज की संख्या पहले से ज्यादा होगी. यूट्यूब ने यह भी बताया कि इस बदलाव से वीडियो बनाने वालों की कमाई या यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए योग्यता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें - वीडियो ढूंढने की झंझट खत्म! YouTube ला रहा धांसू फीचर, कंटेंट देखने का मजा होगा दोगुना
कब से लागू होगा नया तरीका?
मॉनिटाइजेशन और प्रोग्राम योग्यता अभी भी 'एंगेज्ड व्यूज' पर निर्भर करेगी, जो दिखाता है कि वीडियो को कितनी देर तक देखा गया है. यह नया तरीका 31 मार्च 2025 से लागू होगा. अगर कोई क्रिएटर पुराने तरीके से व्यूज देखना चाहता है, तो वो यूट्यूब एनालिटिक्स में 'एडवांस्ड मोड' में जाकर देख सकता है.