YouTube Shorts New Feature: आज के समय में शॉर्ट-फॉर्म वीडियो काफी पॉपुलर हो रहे हैं, जिनमें से एक यूट्यूब शॉर्ट्स भी एक है. दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो देखना पसंद करते हैं. कंपनी समय-समय पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है. इसी कड़ी में यूट्यूब शॉर्ट्स पर एक नया फीचर आया है, जिससे वीडियो में दिख रही चीजों के बारे में सर्च करना आसान हो गया है. आइए आपको इस फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं.
यूट्यूब ने अपने शॉर्ट्स में गूगल लेंस का फीचर देना शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि अब आप शॉर्ट्स देखते समय उसमें दिखने वाली किसी भी चीज, जगह या दूसरी चीजों के बारे में जानकारी सर्च कर सकते हैं.
कैसे काम करेगा यह फीचर?
इस फीचर को एक्सेस करने के लिए जब आप कोई शॉर्ट्स वीडियो देख रहे हों, तो उसे रोकें (पॉज करें). ऊपर दिए गए मेनू में आपको लेंस का ऑप्शन दिखेगा, उसे चुनें. इसके बाद आप स्क्रीन पर दिख रही किसी भी चीज को छूकर, उसके चारों ओर लकीर खींचकर या उसे हाईलाइट करके उसके बारे में सर्च सकते हैं. सर्च के रिजल्ट के ऊपर ही दिखाई देंगे. यह फीचर खासकर किसी जगह, मशहूर इमारत, वस्तु या ऐसी ही किसी चीज की पहचान करने के लिए बहुत अच्छा काम करता है जिसके बारे में दर्शक और जानना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें - ऐप्पल का जलवा! ये iPhone बना दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन, सैमसंग भी लिस्ट में
इस फीचर के बारे में कुछ खास बातें
अभी जब यह फीचर बीटा फेज में है, तो लेंस सर्च के रिजल्ट्स में विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. इस फीचर में कैप्शन को ट्रांसलेट करने के लिए एक बटन भी दिया गया है. जिन शॉर्ट्स वीडियो में यूट्यूब शॉपिंग के एफिलिएट लिंक या पैसे लेकर किए गए प्रोडक्ट प्रमोशन होंगे, उनमें यह फीचर उपलब्ध नहीं होगा.
यह भी पढ़ें - भयंकर गर्मी में भट्टी की तरह तप रहा है आपका स्मार्टफोन? जानें इसे ठंडा रखने के असरदार तरीके
यूजर्स के लिए सुविधा
यूट्यूब की पैरेंट कंपनी गूगल का कहना है कि इस फीचर का मकसद कंटेंट सर्ज करने के तरीके को और भी आसान और इंटरैक्टिव बनाना है. इससे दर्शक वीडियो देखने के साथ-साथ उससे जुड़ी जानकारी भी बिना प्लेटफॉर्म छोड़े आसानी से हासिल कर सकेंगे. इस हफ्ते के आखिर तक सभी दर्शकों को यह बीटा फीचर मिल जाना चाहिए. यह नया फीचर यूट्यूब शॉर्ट्स को टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स जैसै दूसरे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स से मुकाबला करने में मदद करेगा, क्योकि उनमें अभी ऐसा विजुअल सर्च का फीचर नहीं है.