YouTube Shorts: यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स ऑनलाइन कंटेंट देखने के लिए करते हैं. कंपनी भी समय-समय पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है. अब यूट्यूब ने कहा है कि 2025 में वह शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए कुछ नए और कमाल के टूल्स लाने वाला है. ये टूल्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से काम करेंगे. जो लोग शॉर्ट वीडियो बनाते हैं, उनके लिए यह अच्छी खबर हो सकती है, लेकिन शायद कुछ वीडियो एडिटर थोड़ा परेशान हो सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
नए टूल्स आने से क्यो होगा?
वीडियो एडिटिंग आसान
नए टूल्स की मदद से वीडियो को एडिट करना और अच्छा बनाना बहुत आसान हो जाएगा. AI अपने आप ही वीडियो में सीन्स को पहचान लेगा, अच्छे ट्रांजिशन (एक सीन से दूसरे सीन में जाना) डालेगा और यहां तक कि वीडियो के पीछे का बैकग्राउंड भी हटा देगा. यानी कि आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
AI लिखेगा स्क्रिप्ट
अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि वीडियो में क्या बोलें, तो AI आपकी मदद करेगा. यह आपके लिए डायलॉग, कहानी या फिर वीडियो को शुरू करने के लिए एक अच्छा सी लाइन भी लिख सकता है. इससे आप जल्दी से अपना वीडियो बना पाएंगे.
वीडियो दिखेगा और भी शानदार
नए इफेक्ट्स और एनिमेशन टूल्स आने से आप अपने शॉर्ट वीडियो को बहुत ही अच्छा और आकर्षक बना पाएंगे. आपको मोशन ग्राफिक्स सीखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. बस कुछ क्लिक में आपका वीडियो मिनी-मूवी जैसा लगेगा.
यह भी पढ़ें - Jio ने मचाया तहलका, आधी कीमत पर बेच रहा बेहतरीन AC, न करें देर
कैप्शन और ट्रांसलेशन
AI की मदद से वीडियो में अपने आप कैप्शन (लिखा हुआ टेक्स्ट) आ जाएगा और दूसरी भाषाओं में ट्रांसलेशन भी हो जाएगा. इससे आपके वीडियो को पूरी दुनिया के लोग आसानी से समझ पाएंगे, भाषा कोई रुकावट नहीं बनेगी.
यह भी पढ़ें - चेतावनी! Google Chrome यूजर्स खतरे में, तुरंत करें ये काम वरना हो सकता है नुकसान
YouTube क्यों ला रहा ये टूल्स?
यूट्यूब का कहना है कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि कोई भी आसानी से शॉर्ट वीडियो बना सके. चाहे आप पहले से वीडियो बनाते हों या अभी शुरुआत कर रहे हों, ये टूल्स आपको अपनी कहानी बताने पर फोकस करने में मदद करेंगे.