trendingNow12839113
Hindi News >>टेक
Advertisement

YouTube का बड़ा कदम! अगले हफ्ते बंद हो जाएगा ये पेज, जानिए क्या है Google का अगला Plan

21 जुलाई से YouTube का ‘Trending’ पेज और ‘Trending Now’ लिस्ट पूरी तरह से बंद हो जाएगी. ये फीचर 2015 में शुरू किए गए थे और पिछले लगभग 10 सालों से ट्रेंडिंग वीडियो दिखाने का काम कर रहे थे.

YouTube का बड़ा कदम! अगले हफ्ते बंद हो जाएगा ये पेज, जानिए क्या है Google का अगला Plan
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 14, 2025, 08:37 AM IST
Share

YouTube अब एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिससे प्लेटफॉर्म पर वीडियो खोजने का तरीका बदल जाएगा. 21 जुलाई से YouTube का ‘Trending’ पेज और ‘Trending Now’ लिस्ट पूरी तरह से बंद हो जाएगी. ये फीचर 2015 में शुरू किए गए थे और पिछले लगभग 10 सालों से ट्रेंडिंग वीडियो दिखाने का काम कर रहे थे. लेकिन अब YouTube की नई प्लानिंग में इनकी कोई जगह नहीं है.

अब आएंगे “कैटेगरी-विशेष चार्ट”
अब यूट्यूब पर एक नया फीचर आएगा — कैटेगरी बेस्ड चार्ट्स (Category-Specific Charts). यानी अब ट्रेंडिंग वीडियो एक ही पेज पर नहीं मिलेंगे, बल्कि अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से दिखाई देंगे. इनमें कुछ खास कैटेगरी होंगी जैसे:
• Trending Music Videos (ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो)
• Weekly Top Podcast Shows (हर हफ्ते के टॉप पॉडकास्ट)
• Trending Movie Trailers (हिट फिल्मी ट्रेलर)

YouTube का कहना है कि लोग अब ट्रेंडिंग पेज पर कम जाते हैं, और ज्यादातर लोग सर्च, Explore टैब, चैनल विजिट और सब्सक्रिप्शन के जरिए ही कंटेंट खोजते हैं. इसलिए कंपनी ने अब ज्यादा रिलेटेड और कैटेगरी-वाइज ट्रेंडिंग लाने का फैसला किया है.

होगा और भी पर्सनलाइज्ड अनुभव
अब जो भी नया कंटेंट आपको दिखेगा, वह आपकी पसंद के हिसाब से ज्यादा मैच करेगा. यानी अगर आप म्यूजिक सुनते हैं तो आपको ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो ज्यादा दिखेंगे, अगर आप टेक वीडियो देखते हैं तो उसी से जुड़े ट्रेंड्स आपके सामने आएंगे. इससे यूजर्स को वही देखने को मिलेगा जो उन्हें पसंद है.

क्रिएटर्स के लिए ‘Inspiration Tab’ बना रहेगा
यूट्यूब पर जो कंटेंट क्रिएटर्स हैं, वो पहले ट्रेंडिंग पेज का इस्तेमाल कर नए ट्रेंड्स को समझते थे. अब उनके लिए YouTube Studio में ‘Inspiration’ टैब पहले की तरह काम करता रहेगा. इसमें उन्हें ट्रेंडिंग टॉपिक्स और कंटेंट आइडियाज की जानकारी मिलेगी.

जल्द आ रहा है ‘Hype’ फीचर
YouTube ने एक और नई चीज की घोषणा की है जिसका नाम है ‘Hype’ फीचर. इसके जरिए दर्शक किसी भी नए वीडियो को प्रमोट कर सकेंगे जो उन्हें पसंद आया हो. इससे नए और उभरते क्रिएटर्स को फायदा मिलेगा और उन्हें ज्यादा व्यूज मिल सकते हैं.

क्या बदलेगा यूजर्स के लिए?
अब यूजर्स को ट्रेंडिंग देखने के लिए Explore सेक्शन या अलग-अलग कैटेगरी में जाना होगा. लेकिन अच्छा ये है कि अब हर किसी को अपनी पसंद का ट्रेंडिंग कंटेंट दिखेगा, न कि सिर्फ एक लिस्ट जिसमें सब कुछ मिक्स हो.

Read More
{}{}