trendingNow12699749
Hindi News >>टेक
Advertisement

मोबाइल में गेम खेलते हुए Youtube का Video भी चलेगा; 99% लोगों को नहीं पता कमाल की ट्रिक

Tech Tips and Tricks: मोबाइल में गेम खेलते हुए Youtube का Video देखकर आप फुल ऑन एंटरटेनमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन मे ंएक फीचर को इनेबल करना होगा.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 30, 2025, 11:43 AM IST
Share

What is Picture in Picture mode: स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है. स्मार्टफोन के जरिए मल्टी टास्किंग कर सकते हैं. यानी आप गेम भी खेल सकते हैं और यूट्यूब का वीडियो भी देख सकते हैं चैटिंग कर सकते हैं और इसके अलावा भी बहुत कुछ...

कैसे काम करता है पिक्चर इन पिक्चर मोड

इस मोड का नाम PIP मोड, यानी पिक्चर इन पिक्चर (Picture-in-Picture)मोड. PIP मोड (Picture-in-Picture Mode) एक ऐसा फीचर है जिससे आप वीडियो को छोटे फ्लोटिंग विंडो में देख सकते हैं और साथ में दूसरे ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप PIP मोड ऑन करते हैं, तो वीडियो स्क्रीन से छोटा होकर स्मार्टफोन के एक कोने में आ जाता है और आप बैकग्राउंड में कोई और काम कर सकते हैं, जैसे कि चैटिंग, ब्राउज़िंग या नोट्स  के साथ गेम खेलना.

iPhone यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें Youtube प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. जब आप Youtube प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो आपको कई और भी कमाल की सर्विस मिलती है. यानी आप वीडियो का एड फ्री एक्सपीरियंस ले सकते हैं.

iPhone/iPad पर कैसे ऑन करें PiP मोड

सबसे पहले सेटिंग्स को ओपन करें.

यहां आपको General पर टैप करना होगा.

ऐसा करते ही आपको Picture in Picture मोड का ऑप्शन शो हो जाएगा.

यहां से इस मोड को इनेबल कर लें.

इसके बाद आप जब भी आप यूट्यूब का वीडियो को देखते हुए होम स्क्रीन पर मूव करेंगे तो तो वीडियो आपको साइड में यानी छोटी स्क्रीन पर शो होगी. यानी गेम खेलते समय भी आप वीडियो को देखकर फुल ऑन एंटरटेनमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए

अब नहीं आएगी किसी के सामने Instagram पर रील देखने में शर्म! इस तरह छू हो जाएगा अश्लील कंटेंट 

BSNL के 2 खास ऑफर के आखिरी दो दिन; एक में मिल रही है 425 दिनों की वैलिडिटी 

Read More
{}{}