trendingNow11930325
Hindi News >>टेलि-विज़न
Advertisement

Jhalak Dikhhlaa Jaa Judges Fees: डांस शो में मशहूर कोरियोग्राफर को ही मिल रही सबसे कम फीस, जानें कौन हाईएस्ट पेड जज

Jhalak Dikhhlaa Jaa Judges: 11 नवंबर से झलक दिखला जा के नए सीजन का आगाज होने जा रहा है. लिहाजा शो के जज अपनी फीस को लेकर चर्चा में हैं.  

Jhalak Dikhhlaa Jaa Judges Fees: डांस शो में मशहूर कोरियोग्राफर को ही मिल रही सबसे कम फीस, जानें कौन हाईएस्ट पेड जज
Pooja Chowdhary|Updated: Oct 25, 2023, 06:16 PM IST
Share

Jhalak Dikhhlaa Jaa Contestants: इंडियन आइडल (Indian Idol), बिग बॉस (Bigg Boss) के बाद अब टीवी की दुनिया में एक और रियलिटी शो दस्तक देने जा रहा है. झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhlaa Jaa) का नया सीजन टीवी पर आने के लिए तैयार है. 11 नवंबर से इसका आगाज होने जा रहा है. हाल ही में इसके कंटेस्टेंट का खुलासा किया गया जिसमें कई जाने माने सेलेब्रिटी नजर आने वाले हैं. वहीं इस बार जजों के पूरे पैनल को भी बदल दिया गया है. पिछला सीजन नया नोरा फतेही, माधुरी दीक्षित और करण जौहर ने जज किया था. वहीं इस बार नए चेहरे शो को जज करते दिखेंगे.

इस बार झलक दिखला जा का नया सीजन मलाइका अरोड़ा, अरशद वारसी और फराह खान जज करने वाले हैं और अब शो के लिए तीनों कितना चार्ज कर रही हैं इसे लेकर अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स की माने तो जानी मानी कोरियोग्राफर फराह खान को ही इस डान्सिंग शो को जज करने के लिए सबसे कम फीस मिल रही है. 

हर एपिसोड के लिए महज 5 लाख रूपए चार्ज कर रहीं फराह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फराह खान को इस शो को जज करने के लिए हर एक एपिसोड के महज 5 लाख रूपए ही मिल रहे हैं. जबकि फराह खान बॉलीवुड की ना सिर्फ फेमस कोरियोग्राफर हैं बल्कि डायरेक्टर भी हैं. बावजूद इसके उन्हें सबसे कम फीस दी जा रही है.

अरशद वारसी की बात करें तो काफी समय के बाद वो टीवी पर वापसी कर रहे हैं. वो बिग बॉस जैसे पॉपुलर शो को भी होस्ट कर चुके हैं और इस बार डान्सिंग शो में दिखेंगे. वैसे आपको बता दें कि अरशद खुद एक बेहतरीन डांसर हैं. बात करें शो में उन्हें मिल रही फीस की तो खबरों के मुताबिक उन्हें हर एपिसोड की 8 लाख रूपए फीस मिल रही है. इस तरह पूरे शो में वो अच्छी खासी कमाई करने वाले हैं.

सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं मलाइका अरोड़ा
वहीं बात करें हाईएस्ट पेड जज की तो वो कोई और नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा शो हैं. जो इस बार डांस शो को जज करने की सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं. कहा जा रहा है कि मलाइका को हर एपिसोड के 15 लाख रूपए मिलेंगे. इस तरह वो पूरे शो में करोड़ों कमाने वाली हैं. 
 

Read More
{}{}