हर बार गर्मियों की छुट्टियों में शिमला, मनाली या ऊटी जैसे भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशन पर जाना अब बोरियत भरा लगने लगा है? अगर आप भीड़ से दूर, शांति और प्रकृति के असली करीब जाना चाहते हैं तो भारत के कुछ ऐसे अनछुए हिल स्टेशन आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
ये जगहें न सिर्फ ठंडी हवाओं और हरे-भरे पहाड़ों से सजी हैं, बल्कि यहां आपको मिलेगा आत्मा को सुकून देने वाला माहौल. आइए जानते हैं उन 5 सीक्रेट हिल स्टेशनों के बारे में जहां आप भीड़ से दूर, सुकून से कुछ पल बिता सकते हैं.
1. चोपता, उत्तराखंड
तपकेदार टूरिस्ट डेस्टिनेशनों से अलग, चोपता को 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है. 2,600 मीटर की ऊंचाई पर बसे इस शांत हिल स्टेशन से त्रिशूल, नंदा देवी और चौखंभा जैसे हिमालयी शिखर दिखाई देते हैं. यहाँ की सबसे खास बात है तुंगनाथ मंदिर की ट्रेकिंग जो दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है.
2. तवांग, अरुणाचल प्रदेश
भारत के पूर्वोत्तर का यह छुपा खजाना बर्फीले पहाड़ों, बौद्ध मठों और साफ नीले आसमान का अद्भुत संगम है. तवांग मठ भारत का सबसे बड़ा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मठ है. यहां की संस्कृति, प्रकृति और शांति हर यात्री को दीवाना कर देती है.
3. कौसानी, उत्तराखंड
महात्मा गांधी ने कौसानी को 'भारत का स्विट्जरलैंड' कहा था, और वे गलत नहीं थे. यहां से सूर्योदय और हिमालय का नजारा इतना अद्भुत होता है कि आप उसे कभी भूल नहीं पाएंगे. ये जगह खासतौर पर लेखकों, कवियों और शांत वातावरण की तलाश में रहने वालों के लिए स्वर्ग है.
4. हाफलांग, असम
पूर्वोत्तर का एकमात्र हिल स्टेशन हाफलांग, खूबसूरत झीलों, घने जंगलों और आदिवासी संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां की शांत झील और रेल यात्रा इतना मनमोहक है कि आपको बार-बार खींच लाएगी.
5. चिखलदरा, महाराष्ट्र
विदर्भ का यह एकमात्र हिल स्टेशन, जो ना सिर्फ ठंडी जलवायु बल्कि सुंदर घाटियों, जंगलों और वाइल्डलाइफ के लिए मशहूर है. यहां आप मेलघाट टाइगर रिजर्व का रोमांच भी ले सकते हैं.