trendingNow12672655
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

एक ऐसा देश जहां रहते हैं 1000 से भी कम लोग, Smallest Country के नाम से फेमस

Which Is smallest Country: देश नाम सुनते ही अगर आपके दिमाग में भी लाखों की जनसंख्या का ख्याल आता है तो यह कंट्री की सच्चाई आपको चौंका देगी. यहां आपको दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में बता रहे हैं, जहां आप लोगों को आसानी से और रोज गिन सकते हैं.   

एक ऐसा देश जहां रहते हैं 1000 से भी कम लोग, Smallest Country के नाम से फेमस
Sharda singh|Updated: Mar 07, 2025, 06:06 PM IST
Share

देश का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में अक्सर एक विशाल और आबादी से भरे हुए स्थान की छवि उभरती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे छोटा देश सिर्फ 0.49 वर्ग किलोमीटर में बसा हुआ है और यहां की जनसंख्या 1000 से भी कम है? जी हां, हम बात कर रहे हैं वेटिकन सिटी की. 

यह देश रोम (इटली) के भीतर स्थित है और अपनी अनोखी पहचान, धार्मिक महत्व और इतिहास के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. वेटिकन सिटी का आकार और जनसंख्या इतनी छोटी है कि यहां के लोग, पर्यटन स्थल और ऐतिहासिक महत्व के कारण यह जगह हर किसी के लिए एक दिलचस्प विषय बन जाती है.

वेटिकन सिटी: एक शहर, एक देश

वेटिकन सिटी पूरी तरह से एक शहर है और साथ ही एक आजाद देश के रूप में भी कार्य करता है. इसके पास अपनी अलग सरकार, कानून, मुद्रा और डाक सेवा है. यह एक ऐसी जगह है, जहां धर्म, राजनीति और इतिहास का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. यह दुनिया का सबसे छोटा स्वतंत्र देश है और इसे 1929 में इटली के साथ हुए लैटरेन ट्रीटी द्वारा आधिकारिक रूप से एक देश का दर्जा प्राप्त हुआ.

वेटिकन सिटी की जनसंख्या

वेटिकन सिटी की जनसंख्या भारत के एक छोटे से गांव से भी कम है. 2024 के आंकड़ों के अनुसार, वेटिकन सिटी की कुल जनसंख्या सिर्फ 764 है. यह संख्या इतनी कम है कि यदि आप वेटिकन सिटी में घूमने जाएं, तो आप आसानी से यहां के लोगों को गिन सकते हैं.

दुनिया की सबसे छोटी सेना

वेटिकन सिटी की सेना दुनिया की सबसे छोटी सेना मानी जाती है, जिसे "स्विस गार्ड्स" के नाम से जाना जाता है. यह सेना वेटिकन सिटी की सुरक्षा करती है.

पर्यटन और धार्मिक स्थल

वेटिकन सिटी दुनियाभर से लाखों पर्यटकों को आकर्षित करती है. यहां सेंट पीटर की बेसिलिका, सिस्टिन चैपल और वेटिकन संग्रहालय जैसे प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं, जो अपनी सुंदरता और धार्मिक महत्व के कारण प्रसिद्ध हैं.

आर्थिक स्थिति और आय

वेटिकन सिटी में रहने वाले लोगों को कोई आयकर नहीं देना पड़ता है. यहां की आय मुख्य रूप से पर्यटन, डाक टिकटों की बिक्री और खाद्य पदार्थों की बिक्री से आती है. इसके अलावा, वेटिकन सिटी का अपना रेडियो स्टेशन और समाचार पत्र भी है, जो कैथोलिक समुदाय को धर्म से जुड़ी खबरें और संदेश प्रदान करते हैं.

 

 

Read More
{}{}