Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए हर रोज काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इस यात्रा के लिए दो प्रमुख रूट बनाए गए हैं. ऐसे में भक्त दोनों रूट से सफर कर रहे हैं. हालांकि इस यात्रा में जो भक्त अभी शामिल होने की सोच रहे हैं उनके लिए कुछ चीजें बेहद जरूरी हैं. दरअसल इस यात्रा में आपको कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पैसे से लेकर सिम कार्ड तक कई ऐसी चीजें महत्वपूर्ण हैं, जो आपकी यात्रा को सफल बना देंगी.
रजिस्ट्रेशन
अगर आप अमरनाथ यात्रा में शामिल हो रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप रजिस्ट्रेशन करा लें. दरअसल बिना रजिस्ट्रेशन के आप इस यात्रा में शामिल नहीं हो सकते हैं. इसलिए आप बाबा बर्फानी के सफल दर्शन करना चाहते हैं तो समय से जिस्ट्रेशन करा लें. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं मौजूद हैं. जरूरी डॉक्यूमेंट्स देकर आप यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
टिकट
रजिस्ट्रेशन के बाद यात्रा का दूसरा पडाव टिकट बुक करने का है. दरअसल जैसे ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाए, वैसे ही आप अमरनाथ यात्रा के लिए बस, ट्रेन या फ्लाइट की टिकट बुक कर लें. इससे आप पूरी तरह से निश्चिंत हो जाएंगे.
सिम कार्ड
अमरनाथ यात्रा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं को बता दें कि काफी ऊंचाई पर होने के चलते यहां नेटवर्क की काफी दिक्कत होती है. इसलिए जरूरी है कि आपको पता को कि किस सिम का नेटवर्क इस क्षेत्र में आता है. वहीं हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अमरनाथ यात्रियों के लिए 4जी नेटवर्क के साथ एक खास सिम कार्ड पेश किया है. इसे यात्रा सिम नाम दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस सिम में यात्रा के दौरान अच्छे नेटवर्क आएंगे. वहीं इसकी कीमत 196 रूपये है और इसकी वैलिडिटी 15 दिनों की है.
पैसे
अमरनाथ यात्रियों के लिए यह भी जरूरी है कि वे अपने खर्च के हिसाब से पैसे लेकर चलें. इसलिए सबसे पहले रहने-खाने और ट्रांसपोर्ट की जानकारी ले लें. इसी के हिसाब से अपने साथ पैसे लेकर चलें. यात्रिओं को सलाह दी जाती है कि अपने खर्च से कुछ एक्स्ट्रा पैसे लेकर चलें. इससे आपको वहां कोई दिक्कत ना हो.
रूट
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रा में शामिल हो रहे श्रद्धालुओं के लिए यह भी जरूरी है कि वह रूट के बारे में भी पहले से जानकारी ले लें. दरअसल इस यात्रा के लिए दो प्रमुख रूट पहलगाम और बालटाल हैं. आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी रूट से जा सकते हैं.