अमरनाथ यात्रा 2025 में शामिल हो रहे सभी श्रद्धालुओं के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स बहुत जरूरी हैं. दरअसल इन डॉक्यूमेंट्स से आप बिनी किसी भी परेशानी के अपना सफर कर सकते हैं. बता दें कि कई जगहों पर श्रद्धालुओं की चेकिंग भी हो सकती है. ऐसे में डॉक्यूमेंट्स रहेंगे तो आप पूरी तरह से निश्चिंत रहेंगे, क्योंकि कुछ डॉक्यूमेंट्स ना होने का स्थिति में आपको यात्रा में शामिल होने से रोका जा सकता है.
यात्रा परमिट
अगर आप अमरनाथ यात्रा में शामिल हो रहे हैं तो इसके लिए आवश्यक है कि आपके पास यात्रा परमिट जरूर हो. दरअसल ये आपकी रजिस्ट्रेशन स्लिप होती है, जिसे आपको ऑनलाइन या ऑथराइज्ड बैंक ब्रांचेज से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मिलता है. जानकारी के लिए बता दें कि यात्रा परमिट के बिना आपको यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी.
हेल्थ सर्टिफिकेट
अगर आपको बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाना है तो आपके पास हेल्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से अनिवार्य है. दरअसल ये एक मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट होता है, जो श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड द्वारा ऑथराइज्ड डॉक्टर या चिकित्सा इंस्टीट्यूट द्वारा जारी किया जाता है. इससे यह पता चलता है कि आप इतनी ऊंचाई और कठिन परिस्थितियों में यात्रा करने के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं.
पहचान पत्र
इस यात्रा में शामिल होने के लिए आपके पास पहचान पत्र भी होना जरूरी है. जहां इसके लिए सबसे अधिक आवश्यक आधार कार्ड होता है. इसके अलावा आप पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में से भी कोई सरकारी पहचान पत्र ले जा सकते हैं. बता दें कि यह आपकी पहचान के लिए काफी जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं.
पासपोर्ट साइज फोटो
बता दें कि अमरनाथ यात्रिओं के लिए पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी हैं. दरअसल आमतौर पर पासपोर्ट साइज फोटोज की जरूरत रजिस्ट्रेशन के समय और यात्रा परमिट के लिए जरूरत होती है. हालांकि आप कुछ अतिरिक्त फोटोज भी अपने साथ रख सकते हैं. जरूरत पड़ने पर यात्रा के दौरान काफी काम आ सकते हैं.
आरएफआईडी कार्ड
अमरनाथ यात्रा के लिए यह कार्ड जरूरी है. आरएफआईडी कार्ड को सुरक्षा और ट्रैकिंग के लिए माना जाता है. यह कार्ड आपको जम्मू-कश्मीर में नामित केंद्रों पर बायोमेट्रिक eKYC के बाद ही मिलेगा. इसके बिना कुछ चेकपॉइंट पर प्रवेश नहीं मिलेगा. इसलिए सभी तीर्थयात्रियों के लिए वैध आरएफआईडी कार्ड जरूरी है.