trendingNow12867287
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

Gen Z के लिए परफेक्ट हैं हिमाचल की ये शानदार जगहें, एडवेंचर-पार्टी से लेकर मिलेगा सूकुन तक का फुल पैकेज!

Gen Z जनरेशन के लिए हिमाचल प्रदेश की ये जगह एकदम बेस्ट रहने वाली हैं, जहां बर्फीली वादियां, खूबसूरत पहाड़ और शांत वातावरण के साथ एडवेंचर एक्टिविट और पार्टी का कॉकटेल मिल जाएगा. यहां आप काफी कुछ एक्सपीरियंस कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं...........

Gen Z के लिए परफेक्ट हैं हिमाचल की ये शानदार जगहें, एडवेंचर-पार्टी से लेकर मिलेगा सूकुन तक का फुल पैकेज!
Saumya Tripathi|Updated: Aug 04, 2025, 06:25 PM IST
Share

Perfect Destination for Gen Z: ट्रैवलिंग का शौक हर किसी को होता है. ऐसे में लोग पैक बैग करके निकल जाते हैं लेकिन Gen Z जनरेशन के लिए ऐसा करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि वे जब किसी चीज को करते हैं तो हर चीज का पूरा ध्यान रखते हैं कि वे जहां जा रहे हैं तो वहां एडवेंचर एक्टिविटी क्या कर सकते हैं, पार्टी के लिए कौन-सी जगह परफेक्ट रहेगी और सूकून के लिए वो कहां जा सकते हैं.

अगर आप भी Gen Z हैं और इन सारी चीजों का फुल पैकेज तलाश रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश की ये जगह आपके लिए एकदम बेस्ट रहने वाली हैं, जहां बर्फीली वादियां, खूबसूरत पहाड़ और शांत वातावरण के साथ एडवेंचर एक्टिविट और पार्टी का कॉकटेल मिल जाएगा. यहां आप काफी कुछ एक्सपीरियंस कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं...........

फ्राइडे नाइट टू मंडे मॉर्निंग तक के लिए परफेक्ट हैं भारत की ये खूबसूरत जगह, लिस्ट देखकर फटाफट बना लें घूमने का प्लान

एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए- 

एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए हिमाचल में आपको ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे. जहां आप रिवर राफ्टिंग के लिए कुल्लू-मनाली, रॉक क्लाइम्बिंग करना चाहते हैं तो मनाली और धर्मशाला, पैराग्लाइडिंग के लिए मनाली, माउंटेन बाइकिंग के लिए स्पीति वैली और शिमला बेस्ट रहेंगी.

यहां आप अलग-अलग प्राइज में इन एडवेंचर एक्टिविटीज के मजे ले सकते हैं, वहीं अगर इन एक्टिविटीज को एक साथ करना चाहते हैं तो इनके पैकेज के बारे में मालूम करके बजट में थ्रिलर एडवेंचर कर सकते हैं.

सूकुन के लिए-

अगर आप सूकून के पल बिताना चाहते हैं तो कसोल में मर्णिकरण साहिब जा सकते हैं. मणिकरण सिखों और हिंदुओं दोनों के लिए एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल के रूप में भी जाना जाता है. यहां 1,829 मीटर की ऊंचाई पर माणिकरण और कुल्लू से 40 किलोमीटर दूर बेहतरीन गर्म पानी के झरने हैं.

पार्टी के लिए-

अगर आप पार्टी एनिमल है या फिर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए बढ़िया डेस्टिनेशन खोज रहे हैं जहां शानदार पार्टी होती हो तो आप कसोल जा सकते हैं. यहां आपको कई सारे कैफे मिल जाएंगे, जहां आप पार्टी कर सकते हैं.

ना भीड़, ना कोई टेंशन! यहां की हवाएं बयां करती हैं पहाड़ों की कहानी, नजारे देख बसने का कर जाएगा मन

 

Read More
{}{}