trendingNow12628772
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

आज से खुल गया राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, 140 प्रकार के गुलाब से है सरोबार, नोट कर लीजिए एंट्री की टाइमिंग

Amrit Udyan Open Timing: विजिटर्स की सुविधा के लिए, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच हर 30 मिनट में उपलब्ध होगी.

आज से खुल गया राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, 140 प्रकार के गुलाब से है सरोबार, नोट कर लीजिए एंट्री की टाइमिंग
Sudeep Kumar|Updated: Feb 02, 2025, 11:17 PM IST
Share

Amrit Udyan Visit: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन का अमृत भवन आज से एक बार फिर खुल गया है. अमृत उद्यान 2 फरवरी से 30 मार्च 2025 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. सोमवार को रखरखाव के दिन को छोड़कर लोग हफ्ते में 6 दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच उद्यान में आ सकते हैं.

हालांकि, अमृत उद्यान दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान के कारण, 20 और 21 फरवरी राष्ट्रपति भवन में आगंतुकों के सम्मेलन के कारण और 14 मार्च को होली के कारण बंद रहेगा. 

जानकारी के अनुसार, अमृत उद्यान विशेष कैटेगरी के लिए क्रमश: दिव्यांगजनों के लिए 26 मार्च; रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बलों के कर्मियों के लिए 27 मार्च; महिलाओं और आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 28 मार्च तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए के 29 मार्च को लिए खुला रहेगा.

35 नंबर गेट से होगी एंट्री

सभी विजिटर्स के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा. विजिटर्स की सुविधा के लिए, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच हर 30 मिनट में उपलब्ध होगी.

विजिटर्स अपने साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स, हैंडबैग, पानी की बोतलें और शिशुओं के लिए दूध की बोतलें ले जा सकते हैं. विजिटर्स के लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा.

140 प्रकार के गुलाब से सरोबार है उद्यान

विजिटर्स के लिए मार्ग बाल वाटिका - प्लुमेरिया थीम गार्डन - बोनसाई गार्डन - सेंट्रल लॉन - लॉन्ग गार्डन - सर्कुलर गार्डन रहेगा. विजिटर्स क्यूआर कोड को स्कैन करके किसी भी प्रदर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

इस साल ट्यूलिप के साथ-साथ विजिटर्स 140 विभिन्न प्रकार के गुलाब और 80 से अधिक अन्य फूल देख सकेंगे. राष्ट्रपति भवन 6 से 9 मार्च, 2025 तक अमृत उद्यान के हिस्से के रूप में विविधता का अमृत महोत्सव भी आयोजित करेगा. इस वर्ष के महोत्सव में दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अनूठी परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा.

(इनपुट- IANS)

Read More
{}{}