Anjani Mahadev Temple: सावन के महीने में आप महादेव के कई मंदिरों में दर्शन करने गए होंगे. हालांकि आज हम आपको महादेव के एक अनोखे मंदिर के बारे में बताएंगे. दरअसल यहां प्राकृतिक रूप से महादेव का अभिषेक होता है. दरअसल यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के मनाली हिल स्टेशन के पास बसा है. माता अंजनी से जुड़े इस मंदिर की कुछ अनोखी बातें जानकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल यहां मॉनसून में शिवलिंग का प्राकृतिक अभिषेक होता है और सर्दियों में शिवलिंग पर बर्फ जम जाती है. यह दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध करने वाला होता है. बता दें कि यहां घूमने के दौरान आपको आप मंदिर के दर्शन तो कर ही सकते हैं और साथ ही यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को भी निहार सकते हैं.
आप जब इस मंदिर तक पहुचेंगे तो आपको दूर से ही काफी खूबसूरत नजारा दिखेगा. सोशल मीडिया पर वायरल में भी आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह झरना सीधे शिवलिंग पर गिर रहा है. जहां लोग भी देखते ही मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं. साथ ही यहां आस-पास की हरियाली भी बहुत ही अट्रैक्ट कर रही है.
शिवलिंग का होता है प्राकृतिक अभिषेक
अंजनी महादेव मंदिर सोलंग घाटी के पास स्थित है. दरअसल यह मनाली से लगभग 14-15 किलोमीटर दूर स्थित है. वैसे तो सोलंग घाटी में ही एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है. हालांकि शिव मंदिर इस घाटी की खूबसूरती को हद से ज्यादा बढ़ा देता है. यहां प्राकृतिक रूप से एक वॉटरफॉल सीधे शिवलिंग पर गिरता है. यह झरना लगातार शिवलिंग का अभिषेक करता रहता है. इसे श्रद्धालु काफी शुभ और दिव्य मानते हैं.
सर्दियों में मिनी अमरनाथ
अगर आप सर्दियों में यहां दर्शन के लिए जाएंगे तो आपको बर्फ जमी मिलेगी. दरअसल सर्दियों में यह मंदिर मिनी अमरनाथ बन जाता है. बता दें कि यहां जब टेंपरेचर बहुत कम हो जाता है, तो इसी झरने का पानी जमना शुरू हो जाता है और धीरे-धीरे बर्फ के एक विशाल शिवलिंग बन जाता है. इस बर्फ के शिवलिंग का आकार करीब 30-40 फीट तक पहुंच सकता है. जहां इस झरने का पानी जब शिवलिंग पर गिरता रहता है तो दृश्य काफी अद्भुत लगता है. इसी के चलते इसे हिमाचल का अमरनाथ भी कहा जाता है.
ट्रेकिंग और हॉर्स राइडिंग
महादेव के इस अनोखे मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको ट्रेकिंग करनी पड़ती है. दरअसल यह सोलंग नाला से करीब 5 किलोमीटर की ट्रेकिंग है. हालांकि पैदल या घोड़े किराये पर लेकर हॉर्स राइडिंग के जरिए भी यहां तक पहुंच सकते हैं सकते हैं.