trendingNow12850397
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

घर से सुबह उठाएं स्कूटी और शाम तक घूम आएं ये खूबसूरत जगहें, मम्मी-पापा बोलेंगे- हमें भी ले चलो...

मॉनसून में घूमने के लिए अगर आपको किसी बेहतरीन जगह की तलाश है तो आपके लिए देशभर में कई शानदार ऑप्शन हैं. बता दें कि भारत में घूमने के लिए कई ऐसी जगहें भी हैं, जहां आप सुबह घूमने के लिए जाकर शाम तक घर वापस लौट आएंगे. 

घर से सुबह उठाएं स्कूटी और शाम तक घूम आएं ये खूबसूरत जगहें, मम्मी-पापा बोलेंगे- हमें भी ले चलो...
Lalit Kishor|Updated: Jul 22, 2025, 11:41 AM IST
Share

अगर आप एक दिन में ही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए हम कई शानदार जगहों के बारे में बता रहे हैं. दरअसल इन जगहों पर आप सुबह घूमकर शाम तक वापस घर लौट सकते हैं. आप सुबह घर से स्कूटी उठाएं और दिन भर हिल स्टेशन के खूबसूरत नजारे देखें और इसके बाद शाम तक आराम से घर आ सकते हैं. अगर आप भी ऐसी जगहों पर घूमना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इन जगहों की खासियत...

नंदी हिल्स
बेंगलुरु के पास घूमने के लिए नंदी हिल्स बेहतरीन हिल स्टेशन है. यह बेंगलुरु से करीब 60 किमी दूर है. ऐसे में आप एक दिन में स्कूटी से पूरे हिल स्टेशन के नजारे देख सकते हैं औप शाम तक घर लौट सकते हैं. 

लोनावाला और खंडाला
मुंबई के पास घूमने के लिए लोनावाला और खंडाला भी जबरदस्त हिल स्टेशन हैं. बता दें कि यह दोनों हिल स्टेशन करीब 90 किमी दूर हैं. ऐसे में आप यहां की खूबसूरती को भी इंजॉय कर सकते हैं.  

कसौली
चंडीगढ़ के पास घूमने के लिए कसौली हिल स्टेशन बेहद खास है. दरअसल इस हिल स्टेशन के नजारे काफी अट्रैकटिव हैं. आप यहां की वादियों में खूब मस्ती कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन चंडीगढ़ से करीब 57.2 किमी दूर बसा है.

अराकू घाटी
विशाखापट्टनम के लोगों के लिए अराकू घाटी सबसे पास बसे हिल स्टेशनों में से एक है. यहां आप बोर्रा गुफाएं, कतकी वॉटरफॉल सहित कई जगहें घूम सकते हैं. यह घाटी विशाखापट्टनम से लगभग 110 किमी है. ऐसे में आप सुबह जल्दी जाकर शाम या देर रात तक वापस लौट सकते हैं. 

अनंतगिरी हिल्स
हैदराबाद घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. आप यहां घूमने के दौरान ट्रेकिंग सहित कई एक्टिविटीज इंजॉय कर सकते हैं. वहीं इस हिल स्टेशन की दूरी हैदराबाद के करीब 80 किमी है. यानी आप यहां दिन भर घूम कर शाम तक आराम से घर वापस आ सकते हैं. 

Read More
{}{}