अगर आप इस मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अहमदाबाद जाना आपके लिए बहुत ही मजेदार साबित हो सकता है. गुजरात में ही अहमदाबाद है और इस जगह पर घूमने के लिए काफी सारी जगहे हैं. जो बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस में से एक है. अगर आप इन जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही यादगार पल रहने वाला है. इसी वजह से लोग यहां पर काफी ज्यादा घूमने आते हैं. ऐसे में आज हम आपको अहमदाबाद में घूमने के लिए बहुत ही खास और खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे. जहां आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए.
पावागढ़ हिल स्टेशन
अहमदाबाद घूमने का प्लान बना लिया है तो आपके पावागढ़ जरूर विजिट करना चाहिए ये जगह बहुत ज्यादा खूबसूरत है और यहां पर आपकी नजर जिधर जाएगी ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने को मिल जाएंगे. यहां की हरियाली को देख आपके मन को बहुत ही शांति मिलेगी और शरीर को बहुत ही अच्छा महसूस होगा. यह जगह इतनी खूबसूरत है कि आपको यहां से वापस घर लौटने का मन नहीं होगा. यह अहमदाबाद से लगभग 150 किलोमीटर दूर है.
कांकरिया झील
झीले बहुत ही खूबसूरत होती है और इनके किनारे बैठ कर देखना बहुत ही सुकून भरा होता है. ऐसे में अगर आप अहमदाबाद जाने का प्लान कर रहें हैं तो आपको कांकरिया झील जाना चाहिए. यहां पहुंचकर आपको बहुत ही मजा आने वाला है. यहां पर बोटिंग कर सकते हैं और टॉय ट्रेन में बैठ सकते हैं साथ ही तरह तरह की एक्टिविटी कर सकते हैं आपको बहुत ही मजा आने वाला है.
साबरमती आश्रम
इतिहास में रुचि है तो साबरमती आश्रम जाना आपके लिए बहुत ही अच्छी जगह हो सकती है और यहां पर काफी ज्यादा पर्यटक घूमने भी आते हैं. इस आश्रम का भी अपना एक इतिहास रहा है यहां आपको महात्मा गांधी के बारे में काफी सारी चीजें देखने को मिलेंगी. यह इतिहास के में रुचि रखने वालों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र हो सकता है.
तीन दरवाजा
अहमदाबाद घूमने आए हुए लोगों के लिए यह जगह बहुत ही शानदार हो सकती है. यह जगह तीन दरवाजा बहुत ही ऐतिहासिक है और इसको अहमदाबाद के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस में से एक है. इस जगह को घूमने के लिए आसपास के राज्य और पूरे देश से लोग आते रहते हैं. अगर आप गुजरात गए हैं तो आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.