trendingNow12831886
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

घूमना चाहते हैं 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' वाली लोकेशन पर तो जेब में रख लें सिर्फ इतने पैसे, यादगार बन जाएगी ट्रिप

भारत में मॉनसून की दस्तक के बाद अगर आपका कहीं घूमने का प्लान है तो आप तमिलनाडु के एक ऐसे हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना सकते हैं, जहां 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म की शूटिंग भी हुई है. दरअसल इस हिल स्टेशन का बॉलीवुड से काफी नाता है. यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है. 

घूमना चाहते हैं 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' वाली लोकेशन पर तो जेब में रख लें सिर्फ इतने पैसे, यादगार बन जाएगी ट्रिप
Lalit Kishor|Updated: Jul 08, 2025, 11:10 PM IST
Share

भारत के कई हिल स्टेशन ऐसे हैं जो आपको अपने आकर्षक नजारों से मंत्रमुग्ध कर देंगे. हालांकि हम आपको तमिलनाडु के ऊटी हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जो बॉलीवुड को भी काफी पसंद है. दरअसल यहां कई सुपरहिट फिल्मों के सीन रिकॉर्ड हुए हैं. अगर फिल्म मेकर्स को ये हिल स्टेशन पसंद आ रहा है तो यह जरूर खास होगा. यहां आप कई फेमस शूटिंग स्पॉट्स विजिट कर सकते हैं. 

डोड्डाबेट्टा पीक
ऊटी के सबसे फेमस और खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेज में से एक डोड्डाबेट्टा पीक अपनी खूबसूरत झील और पहाड़ियों के चलते टूरिस्ट्स को अट्रैक्ट करता है. दरअसल यहां "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" के अलावा "शानदार", "सिलसिला", "ये जवानी है दीवानी" और "राज" जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है. यहां घूमने के दौरान आप नौका विहार का आनंद भी ले सकते हैं. 

ऊटी लेक
इस हिल स्टेशन की विजिट के दौरान ऊटी लेक भी विजिट कर सकते हैं. 
ऊटी लेक एक आर्टिफिशियल लेक है, यानी कृत्रिम झील है, जो शहर के बीचों-बीच स्थित है। यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है, जहां आप बोटिंग कर सकते हैं या बस झील के किनारे घूम सकते हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे "चोरी चोरी", "आनाकानी", "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" और "राज" में इस स्थान को दिखाया गया है।

नीलगिरी माउंटेन रेलवे
यूनेस्को विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल नीलगिरी माउंटेन रेलवे टूरिस्ट्स के लिए बेहतरीन है. दरअसल यह ऊटी को कोयंबटूर से जोड़ता है. नीलगिरी पहाड़ियों के बीच से गुजरता ये रेल मार्ग आपकी ट्रिप को यादगार बना सकता है. बता दें कि बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे "दिल से" फिल्म का मशहूर गाना "छैंया-छैंया" में ये रेलवे देखने को मिलता है. 

खर्च
आप अगर देश की राजधानी दिल्ली में ठहरे हुए हैं तो आपको यहां से आपको पहले चेन्नई सेंट्रल तक ट्रेन से जाना होगा. स्लीपर क्लास में करीब 800-1,000 के बीच टिकट मिल जाती है. वहीं इसके बाद आप बस से ऊटी पहुंच सकते हैं. आपको यहां सस्ते में ठहरने की जगहें भी मिल जाएंगी. आप होम स्टे भी कर सकते हैं. कुल मिलाकर करीब 7 से 10 हजार के बीच में आपकी ट्रिप यादगार हो जाएगी. 

Read More
{}{}