सावन का महीना इस साल 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. महादेव के भक्तों को इस महीने का बेसब्री के साथ इंतजार रहता है, क्योंकि ये भगवान शिव का प्रिय माह होता है. इस महीने भक्त कांवड़ भी लेकर आते हैं. साथ ही शिव के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. ऐसे में अगर आप भी भोले बाबा के मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं तो हम आपको देश के सबसे बड़े 5 शिवलिंग के बारे में बताएंगे. आप इस महीने घूमने जाएं तो यहां दर्शन जरूर करें.
महामृत्युंजय मंदिर, असम
देश के सबसे बड़े शिवलिंग की बात होती है, तो असम के महामृत्युंजय मंदिर का नाम सबसे पहले सामने आता है. यहां महादेव के भक्तों का खूब तांता लगता है. इस मंदिर में शिवलिंग की ऊंचाई करीब 126 फीट है.
चेंकल महेश्वरम श्री शिवपार्वती मंदिर, केरल
केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के चेंकल में महेश्वरम श्री शिव पार्वती मंदिर है. यहां शिवलिंग की ऊंचाई 111.2 फीट है. अगर आप केरल घूमने जाएं तो इस मंदिर के दर्शन करना बिल्कुल भी ना भूलें. सावन के महीने में तो यहां खूब चहल-पहल रहती है.
कोटिलिंगेश्वर मंदिर, कर्नाटक
कर्नाटक का कोटिलिंगेश्वर मंदिर भी काफी फेमस है. बता दें कि यहां 108 फीट ऊंचा शिवलिंग है, जिसकी पूजा करने के लिए देशभर से भक्त आते हैं. यहां कई देवताओं के ग्यारह छोटे मंदिरों और नंदीश्वर की एक लंबी मूर्ति भी है.
स्वर्ण रेखा धाम, झारखंड
झारखंड में बना भगवान शिव का यह मंदिर भी देशभर के भक्तों से सावन के महीने में भरा रहता है. इस मंदिर में दर्शन के लिए काफी तादाद में भक्त आते हैं. यहां शिवलिंग की ऊंचाई 108 फीट है.
हरिहर धाम, झारखंड
झारखंड में ही स्थित भगवान शिव के इस मंदिर का नाम हरिहर धाम है. 65 फीट ऊंचाई वाले शिवलिंग की पूजा करने के लिए यहां काफी तादाद में भक्त आते हैं. सावन के महीने में तो यहां भक्तों की काफी संख्या देखने को मिलती है.