trendingNow12870153
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

क्यों यहां जिंदगी में एक बार जरूर घूमना चाहते हैं लोग? दिन में बार-बार रंग बदलने वाली ये झील लगती है जादुई

Chandratal Lake: चंद्रताल झील घूमने वाले लोगों के लिए यह जगह बहुत शानदार है. इसके खूबसूरत नजारे टूरिस्ट्स को खूब अट्रैक्ट करते हैं. यह हिमाचल प्रदेश की उन सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जो युवाओं को खूब पसंद आती है. यहां युवाओं के लिए कई ऐसे नजारे हैं कि ऐसा लगता है कि जैसे मानो धरती पर ही स्वर्ग बसा हो. यहां के नजारों को देखकर टूरिस्ट्स काफी अट्रैक्ट होते हैं. 

क्यों यहां जिंदगी में एक बार जरूर घूमना चाहते हैं लोग? दिन में बार-बार रंग बदलने वाली ये झील लगती है जादुई
Lalit Kishor|Updated: Aug 06, 2025, 11:36 PM IST
Share

Chandratal Lake: घूमने के लिए अगर दोस्तों के साथ कहीं प्लान बन रहा है तो हिमाचल प्रदेश का चंद्रताल लिस्ट में जरूर शामिल कर लें. दरअसल यह ऐसी जगह है, जो युवाओं को खूब भाती है. काफी तादाद में तो यहां घूमने का लोगों का सपना होता है. टूरिस्ट्स ऐसा सोचते हैं कि जिंदगी में एक बार तो यहां जरूर घूमना चाहिए. ऐसे में अगर आप भी यहां घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए जानते हैं कि आखिर ये झील इतनी क्यों फेमस है कि लोग इसके दीवाने हैं. 

बदलते रंग का पानी
इस झील की सबसे बड़ी खासियत इसके पानी का बदलता हुआ रंग है. दिन के अलग-अलग समय पर और सूरज की रोशनी के साथ झील का पानी नीला, हरा, और फिर नारंगी रंग का दिखाई देता है. यह नजारा इतना जादुई होता है कि इसे देखकर ऐसा लगता है, जैसे आप किसी और दुनिया में आ गए हों. इसके साथ ही इसका नाम चंद्रताल इसलिए पड़ा, क्योंकि यह एकदम चांद की तरह अर्धचंद्राकार आकार में दिखती है. 

युवाओं की परफेक्ट डेस्टिनेशन क्यों है चंद्रताल?
चंद्रताल सिर्फ सुंदर नजारों के लिए ही नहीं, बल्कि रोमांच और एडवेंचर के चलते भी युवाओं की पसंदीदा जगह बन गई है. यही कारण है कि यहां काफी बड़ी तादाद में लोग घूमने के लिए आते हैं. 

ट्रेकिंग का रोमांच
टूरिस्ट्स के लिए चंद्रताल तक पहुंचने का रास्ता बहुत आसान नहीं है. कई किलोमीटर की ट्रेकिंग के बाद आप यहां पहुंच सकते हैं. एडवेंचर पसंद करने वाले युवाओं को यह खूब अट्रैक्ट करेगी. यह ट्रेक कुंजुम दर्रे से शुरू होकर चंद्रताल तक का है. यहां रास्ते भर में दिखने वाले मनमोहक नजारे दिल को खुश कर देते हैं.

कैंपिंग का अनुभव
चंद्रताल झील के पास का भी मजा ले सकते हैं. रात में कैंप में रुकना और खुले आसमान के नीचे तारों को निहारना एक ऐसा खूबसूरत अनुभव है, जो शायद ही कहीं और मिल पाए. 

शानदार फोटोग्राफी
सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के शौकीनों के लिए तो ये जगह काफी खूबसूरत है. हर कोई अपनी ट्रिप की बेहतरीन तस्वीरें खींचना चाहता है. चंद्रताल के लुभावने नजारे, झील के बदलते रंग और रात के तारों से भरे आसमान की तस्वीरें फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एकदम बेस्ट हैं.

Read More
{}{}