Travel Tips: आज के समय ट्रैवल का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, वहीं इन दिनों लोग बस या ट्रेन से ट्रैवल करने के बजाय अपनी गाड़ी से ट्रैवल करना पसंद होता है और क्यों न हो! अपने परिवार या दोस्तों के साथ अपनी गाड़ी में सफर करने का मज़ा ही कुछ और है. अगर आप पहली बार रोड ट्रिप पर जा रहे हैं, तो इन 5 बातों का ध्यान रखकर अपनी यात्रा को और भी आसान और यादगार बना सकते हैं.
गाड़ी की पूरी जांच कराएं-
लंबी यात्रा पर निकलने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी गाड़ी एकदम सही हालत में है. इंजन ऑयल, ब्रेक, टायर, लाइट्स, बैटरी और एयर प्रेशर की जांच जरूर करवा लें. रास्ते में गाड़ी खराब होने से बचने के लिए यह सबसे जरूरी कदम है.
रास्ते की जानकारी रखें-
अपनी ट्रिप शुरू करने से पहले जिस रास्ते से आपको जाना है, उसकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें. यह जान लें कि रास्ते में पेट्रोल पंप, खाने की जगहें (होटल/ढाबे) और रेस्ट रूम कहां-कहां हैं. आप गूगल मैप्स या किसी अन्य जीपीएस ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये सामान साथ रखें-
अपनी गाड़ी में कुछ जरूरी चीजें जैसे कि फर्स्ट एड किट, टॉर्च, पावर बैंक और गाड़ी से जुड़ी चीज़ें जैसे टायर जैक और स्पेयर टायर हमेशा रखें. ये चीजें इमरजेंसी में आपके बहुत काम आ सकती हैं.
स्नैक्स और पानी साथ ले जाएं-
रोड ट्रिप पर घर का बना हुआ ड्राई स्नैक्स (जो जल्दी खराब न हो) और पानी की एक्स्ट्रा बोतलें हमेशा साथ रखें. इससे आप रास्ते में भूख लगने पर जंक फूड खाने से बचेंगे.
ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स रखना न भूलें-
यात्रा के दौरान सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का आरसी (RC), इंश्योरेंस पेपर और पहचान पत्र एक अलग बैग में रखें. इनकी हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों अपने पास रखें.